Pages

Thursday, 20 September 2012

ऐतिहासिक होगा तदर्थ शिक्षकों का धरना

UPTET - टीईटी - TET

ऐतिहासिक होगा तदर्थ शिक्षकों का धरना


आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को डीएवी इंटर कालेज में हुई। इसमें तदर्थ शिक्षकों व प्रधानाचार्यो के विनियमितीकरण, सीटी ग्रेड को एलटी ग्रेड की सेवा में जोड़ने आदि मांगों पर चर्चा की गई। साथ ही 26 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के बाबत रणनीति तय की गई।
जिलाध्यक्ष रामबिहारी सिंह ने कहा सरकार की वादा खिलाफी के चलते तदर्थ शिक्षकों, प्रधानाचार्यो का विनियमतीकरण, पुरानी पेंशन बहाली सहित तमाम समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं को लेकर 26 सितंबर को होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा। जिला मंत्री प्रभाकर राय ने कहा कि आंदोलन में शिक्षक बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। इस मौके पर वशिष्ठ सिंह, धु्रवमित्र शास्त्री, मुन्नू यादव, प्रभाकर राय, सुरेंद्र प्रताप राय, अजय नाथ राय, अंसार अहमद, सत्य प्रकाश यादव, बृजेश राय, अनिल चतुर्वेदी, सुरेंद्र कुमार सिंह, उग्रसेन सिंह, कौशल किशोर आदि उपस्थित थे।

Source - Jagran
20-9-2012

4 comments:

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।