UPTET - टीईटी - TET
Source - Jagran
20-9-2012
SBTC - महंगाई भत्ता व बोनस को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
जागरण कार्यालय,गोंडा : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन
के बैनर तले गुरुवार को शिक्षकों ने लेखाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
किया। चेतावनी दी कि यदि 30 सितंबर तक महंगाई भत्ता व बोनस का संपूर्ण
भुगतान नहीं किया गया तो पांच अक्टूबर को बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय में
तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह व महामंत्री अनूप सिंह की अगुवाई में
शिक्षकों ने लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक का घेराव किया। शिक्षकों ने कहा कि
जून में सेवानिवृत्त शिक्षकों का संपूर्ण भुगतान नहीं हो पाया। शिक्षकों को
महंगाई भत्ता व बोनस का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षकों को जानबूझ कर
परेशान किया जा रहा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वसूली के चक्कर में
भुगतान लटकाया जा रहा है। लेखाधिकारी ने आश्वस्त किया कि 30 सितंबर तक सभी
देयों का भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर शिक्षकों ने कहा कि यदि उक्त अवधि
में भुगतान नहीं हुआ तो पांच अक्टूबर को जिले के सभी शिक्षक सड़क पर उतर कर
विरोध प्रदर्शन करेंगे और कार्यालय में तालाबंदी कर कार्य ठप करवा देंगे।
मंडल महामंत्री संजीव मिश्र, अभय गिरि, रविसिंह, राम विलास वर्मा,अमरीश
पांडेय, निरंकार सिंह, जितेंद्र सिंह, शान मोहम्मद, डॉ.ओंकार सिंह, जेपी
मिश्र,शादाब सिद्दीकी, देवेंद्र कुमार, सत्यवान सिंह, संजय सिंह, आजाद
वेग,मनोज पांडेय,अफसर हसन आदि शिक्षक प्रदर्शन में शामिल रहे।Source - Jagran
20-9-2012
obc(ph) gurank=59.11,Acd=254,Tet=97 science group kya chance hai
ReplyDelete