Pages

Saturday, 22 September 2012

UPTET - टीईटी की मैरिट से ही चयन हो

UPTET - टीईटी - TET


UPTET - टीईटी की मैरिट से ही चयन हो


घिरोर (मैनपुरी): प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में की जाने वाली 72825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी की मैरिट को ही आधार बनाया जाना चाहिए। बीएड प्रशिक्षित स्नातकोतर द्वारा टैट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शिक्षक बनाया जाना एक दम सही निर्णय है। टैट की परीक्षा वही अभ्यर्थी पास कर पाये हैं जो वास्तव में योग्य है।
आवेदन करने में पहले ही हजारों रुपये खर्च हो चुके है। राकेश कुमार, चन्द्रप्रकाश, सूर्य प्रकाश शर्मा, नेपाल सिंह, के पी सिंह आदि ने मांग की है कि नियुक्ति का आधार टैट परीक्षा की मैरिट को ही बनाया जाये

Source - Jagran
22-9-2012

46 comments:

  1. Tum log halla machatey raho sarkar aur HC ko iska koi farak nahi padata , HC ne kaha hai ki jo koi Vacancy ke khilaf court me jayega court usko vacancy nahi bharaney degi,because you can not fill the vacancy if you are against the vacancy its court rule.

    ReplyDelete
  2. Tum log halla machatey raho sarkar aur HC ko iska koi farak nahi padata , HC ne kaha hai ki jo koi Vacancy ke khilaf court me jayega court usko vacancy nahi bharaney degi,because you can not fill the vacancy if you are against the vacancy its court rule.

    ReplyDelete
  3. Mr. Verma tum kis duniya me ji raho yaar, abhi game shuru nahi hua aur tum game winer ka khwab dekh rahe ho.
    Are itni hi jankari tumhe court aur government ke rules aur regulation ki hoti to ab tak kahi na kahi tum appoint ho gaye hote.
    Asli khel to ab shuru hone wala hai, yahan par sabko samajh me aa jayega ki regulation kya hota hai..!
    Abhi tum apne aap ko comptition ke layak banao...
    Match to TET meritious hi jitenge chahe final inning 5 yrs baad ho.

    ReplyDelete
  4. singhania tujhe kasam h paida karne wale ki yadi tune bharti 5 saal se pehle hone di to. Yadi ye bharti agar tu 5 saal tak latakwa de to teri taang k niche se nikal jaunga.

    ReplyDelete
  5. लखनऊ/ब्यूरो
    Story Update : Sunday, September 23, 2012 12:38
    AM
    UP teachers recruitment process approved
    उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में शिक्षक के 72 हजार,
    825 पदों पर टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है।
    इनके साथ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसीऔर उर्दू
    बीटीसी करने वालों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। पर
    इनके लिए करीब 9000 पद अलग से होंगे। शिक्षक
    भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और
    अभ्यर्थियों कोमनचाहे जिलों में आवेदन की छूट होगी। विज्ञापन जिलेवार एक सप्ताह बाद निकाले जाएंगे।प्रमुख
    सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई
    बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश
    दिया गया कि विज्ञापन निकालने से पहले सभी पहलुओं
    पर अध्ययन कर लिया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया में
    किसी तरह की कठिनाई न हो। प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशालय और
    विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें
    बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्त
    पदों की सूची रखी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद छोटे
    जिलों में पदों की संख्या बढ़ गई है। प्रमुख सचिव ने
    कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर
    (एनआईसी) से साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा और अलग से
    वेबसाइट भी बनाई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-
    चालान जमा कराया जाएगा। इसके लिए बैंक से करार
    किया जाएगा।
    ऑनलाइन आवेदन के लिए शर्तें एक सप्ताह के अंदर तय कर ली जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति से 250 और
    सामान्य और पिछड़ा वर्ग से 500 रुपये शुल्कलिया जाएगा।
    बीटीसी, विशिष्ट बीटीसीऔर उर्दू
    बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वालों के लिए भी इसके
    साथ ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए टीईटी पास करने
    वाले ही पात्र होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में विज्ञापन
    नहीं निकल पाता है, तो अक्तूबर के पहले हफ्ते में
    विज्ञापन निकालने के साथ आवेदन लेने
    की प्रक्रिया शुरूकी जाएगी और नवंबर से
    शिक्षकों को ज्वाइन कराया जाएगा

    ReplyDelete
  6. लखनऊ/ब्यूरो
    Story Update : Sunday, September 23, 2012 12:38
    AM
    UP teachers recruitment process approved
    उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में शिक्षक के 72 हजार,
    825 पदों पर टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है।
    इनके साथ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसीऔर उर्दू
    बीटीसी करने वालों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। पर
    इनके लिए करीब 9000 पद अलग से होंगे। शिक्षक
    भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और
    अभ्यर्थियों कोमनचाहे जिलों में आवेदन की छूट होगी। विज्ञापन जिलेवार एक सप्ताह बाद निकाले जाएंगे।प्रमुख
    सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई
    बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश
    दिया गया कि विज्ञापन निकालने से पहले सभी पहलुओं
    पर अध्ययन कर लिया जाए, ताकि भर्ती प्रक्रिया में
    किसी तरह की कठिनाई न हो। प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशालय और
    विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें
    बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्त
    पदों की सूची रखी। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद छोटे
    जिलों में पदों की संख्या बढ़ गई है। प्रमुख सचिव ने
    कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर
    (एनआईसी) से साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा और अलग से
    वेबसाइट भी बनाई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-
    चालान जमा कराया जाएगा। इसके लिए बैंक से करार
    किया जाएगा।
    ऑनलाइन आवेदन के लिए शर्तें एक सप्ताह के अंदर तय कर ली जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति से 250 और
    सामान्य और पिछड़ा वर्ग से 500 रुपये शुल्कलिया जाएगा।
    बीटीसी, विशिष्ट बीटीसीऔर उर्दू
    बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वालों के लिए भी इसके
    साथ ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए टीईटी पास करने
    वाले ही पात्र होंगे। बैठक में यह भी तय किया गया है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में विज्ञापन
    नहीं निकल पाता है, तो अक्तूबर के पहले हफ्ते में
    विज्ञापन निकालने के साथ आवेदन लेने
    की प्रक्रिया शुरूकी जाएगी और नवंबर से
    शिक्षकों को ज्वाइन कराया जाएगा

    ReplyDelete
  7. Merit hi toh clear nahi hai bhai.aisa pata lag raha hai ki acd +tet pe merit banegi.

    ReplyDelete
  8. September 23, 2012
    12:38 AM
    उत्तर प्रदेश के बेसिक
    स्कूलों में शिक्षक के 72
    हजार, 825 पदों पर
    टीईटी पास बीएड
    डिग्रीधारकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दे
    दी गई है। इनके साथ
    बीटीसी, विशिष्ट
    बीटीसी और उर्दू
    बीटीसी करने वालों के
    लिए भी आवेदन लिए
    जाएंगे। पर इनके लिए
    करीब 9000 पद अलग से
    होंगे। शिक्षक भर्ती के
    लिए पहली बार
    ऑनलाइन आवेदन लिए
    जाएंगे और
    अभ्यर्थियों को मनचाहे
    जिलों में आवेदन की छूट
    होगी।
    विज्ञापन जिलेवार एक
    सप्ताह बाद निकाले
    जाएंगे। प्रमुख सचिव
    बेसिक शिक्षा सुनील
    कुमार की अध्यक्षता में
    हुई बैठक में
    अधिकारियों को यह
    निर्देश
    दिया गया कि विज्ञापन
    निकालने से पहले
    सभी पहलुओं पर अध्ययन
    कर लिया जाए,
    ताकि भर्ती प्रक्रिया में
    किसी तरह की कठिनाई
    न हो।
    प्रमुख सचिव ने बेसिक
    शिक्षा निदेशालय और
    विभागीय
    अधिकारियों की बैठक
    बुलाई थी। इसमें बेसिक
    शिक्षा परिषद ने
    जिलेवार रिक्त
    पदों की सूची रखी।
    अंतरजनपदीय
    स्थानांतरण के बाद छोटे
    जिलों में
    पदों की संख्या बढ़ गई
    है। प्रमुख सचिव ने
    कहा कि शिक्षकों की भर्ती के
    लिए ऑनलाइन आवेदन
    लिए जाएंगे। इसके लिए
    नेशनल इंफारमेटिक सेंटर
    (एनआईसी) से साफ्टवेयर
    तैयार
    कराया जाएगा

    ReplyDelete
  9. अलग
    से वेबसाइट भी बनाई
    जाएगी। ऑनलाइन आवेदन
    के लिए ई-चालान
    जमा कराया जाएगा।
    इसके लिए बैंक से करार
    किया जाएगा।
    ऑनलाइन आवेदन के लिए
    शर्तें एक सप्ताह के अंदर
    तय कर ली जाएगी।
    अनुसूचित जाति,
    जनजाति से 250 और
    सामान्य और
    पिछड़ा वर्ग से 500 रुपये
    शुल्क लिया जाएगा।
    बीटीसी, विशिष्ट
    बीटीसी और उर्दू
    बीटीसी की ट्रेनिंग
    प्राप्त करने वालों के
    लिए भी इसके साथ
    ही आवेदन लिए जाएंगे।
    इसके लिए टीईटी पास
    करने वाले ही पात्र
    होंगे। बैठक में यह भी तय
    किया गया है
    कि सितंबर के
    आखिरी सप्ताह में
    विज्ञापन नहीं निकल
    पाता है, तो अक्तूबर के
    पहले हफ्ते में विज्ञापन
    निकालने के साथ आवेदन
    लेने की प्रक्रिया शुरू
    की जाएगी और नवंबर से
    शिक्षकों को ज्वाइन
    कराया जाएगा।

    ReplyDelete
  10. abhinay ji gud mrng. Jab b aap blog par aao to mera night ka 10:11 ka cmnt padh lena or mere dost ki or meri duvidha ka purn rup se samadhan karna.
    Mujhe keval aap par pura vishwas h. Dost me aapke rply k wait me so b nahi paya hu. Plz night wale cmnt ko jarur padh lena vo niche wale m h or uske baad hi rply karna.

    ReplyDelete
  11. goodmorning all friends
    merit kis tarah ban rhi hai,

    ReplyDelete
  12. sagar bhai aap hi bta do kis parkar ban rhi hai merit

    ReplyDelete
  13. D.k. Ji, bhale hi tet pass btc4 wale tet11 walo ke sath aavedan kare inke liye 9000 pad alag kar diye gaye hai. Isliye btc4 walo ka tet11 walo se koi matlab nahi hai. Aur ek baat btc4 walo ko direct joining hai . Inki merit nahi niklegi.aur btc4 wale apne mandal ke kisi bhi distt. Me join kar sakte hai. Chahe apne distt. Me bhi join kar sakte hai. . .

    ReplyDelete
  14. agar mujhe pta hota to mah apse puchta nhi apko bta deta,
    kal lagbhag 8 baje abhinay ne apne comm. Me kaha tha ki merit 2004 sbtc ki tarah banege,abhinay ji kaha ho kuch to batao yaar

    ReplyDelete
  15. शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह
    जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 85,556 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले माह विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। इनमें से 72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/ केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें चयन के बाद छह माह का विशेष प्रशिक्षणदिया जाएगा। वहीं 9820 पदों पर टीईटी/ सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा 2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। मुअल्लिम-ए-उर्द ू उपाधिधारकों और एमएयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वालों को टीईटी से छूट देने का मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षतामें शासन स्तर पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभावित तिथि तय की गई। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए निबंध कीलिखित परीक्षा भी आयोजित होगी। 16 नवंबर को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा। 23 नवंबर से बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007, 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों तथा मुअल्लिम-ए-उर्द ू या एएमयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग शुरू हो जाएगी। वहींशिक्षकों के 72,825 पदों पर चयनित बीएड डिग्रीधारकों की काउन्सिलिंग तीन दिसंबर से शुरू होगी।

    ReplyDelete
  16. Very hot news- सबसे कम भर्तियां मेरठ मंडल में
    जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में होने जा रहीं शिक्षकों की नियुक्तियां पिछड़े पूर्वांचल का घाव भरेंगी।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति के लिए होने जा रहीं 72,825 शिक्षकों की नियुक्तियों में से 36,529 भर्तियां पूर्वांचल के आठमंडलों में होंगी। जिलावार नियुक्तियों में सीतापुर में सर्वाधिक 6400 और लखीमपुर में 6200 भर्तियां होंगी। जिलों में सबसे कम भर्तियां मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, गौतम बुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर नगर, औरैया और बलिया में होंगी। इनमें से हर जिले में महज 12 नियुक्तियां होंगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के चयन के संबंध में बेसिक शिक्षानिदेशालय ने शासन को जिलावार रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करा दीहै। सूची के मुताबिक गोंडा, कुशीनगर व बहराइच में से प्रत्येक में 4000, हरदोई में 3200, शाहजहांपुर में 2800, महाराजगंज में 2500, गाजीपुर, मिर्जापुर व आजमगढ़ में से प्रत्येक में 2000, बलरामपुर में1800, बदायूं व सोनभद्र में से प्रत्येक में 1600, चंदौली में 1400, श्रावस्ती व पीलीभीत में से प्रत्येक में 1200, इलाहाबाद, जौनपुर, बांदा, बरेली, मुरादाबाद और भीमनगर में से प्रत्येक में 1000, रायबरेली में 900, महोबा, रामपुर, कौशाम्बी व संत रविदास नगर में से प्रत्येक में 800, कांशीरामनगर में 700, इटावा व सहारनपुर में 600, देवरिया, सुल्तानपुर व छत्रपति शाहूजी महाराज नगर में से प्रत्येक में 500, प्रतापगढ़ में 417, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस और बस्ती में से प्रत्येक में 400, मैनपुरी, उन्नाव, गोरखपुर, हमीरपुर, फैजाबाद व बिजनौर में से प्रत्येक में 300, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, बाराबंकी,अंबेडकरनगर व ज्योतिबा फुले नगर में से प्रत्येक में 200, फतेहपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर व मऊ में से प्रत्येक में 100 और कानपुर देहात में 50 पदों पर बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति होगी। वहीं बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 तथादो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों की जिन 9820 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें मेरठ मंडल में 300, आगरा मंडल में 1240, बरेली मंडल में 610, इलाहाबाद मंडल में 500, वाराणसी मंडल में 520, मीरजापुर मंडल में 700, लखनऊ मंडल में 1210, गोरखपुर मंडल में 900, बस्ती मंडल में 400, झांसी मंडल में 180, चित्रकूट धाम मंडल में 280, फैजाबाद मंडल में 430, देवीपाटन मंडल में 500, मुरादाबाद मंडल में 500, कानपुर मंडल में 730, आजमगढ़ मंडल में 600 और सहारनपुर मंडल में 220 पदों पर भर्ती होगी।

    ReplyDelete
  17. Rikt pado ka bura dainik jagran allahabad page 17 par hai.

    ReplyDelete
  18. are yar merit ka base kyun clear nai ho pa raha h

    ReplyDelete
  19. bharat wo sab to teek hai lekin ye batao merit kis tarah ban rhi hai,
    abhinay yaar tum batao ki merit kaun se ban rhi hai,
    acd2007-08
    acd2004
    acd+tet

    ReplyDelete
  20. bharat wo sab to teek hai lekin ye batao merit kis tarah ban rhi hai,
    abhinay yaar tum batao ki merit kaun se ban rhi hai,
    acd2007-08
    acd2004
    acd+tet

    ReplyDelete
  21. Merit ke liye aaj ka hindustan pado. Gunank merit banegi. Kal meri ID hack karke kisi ne 2004 wali news post kar di thi.

    ReplyDelete
  22. abhinay tumne kal aisa kyo kaha tha ki merit 2004 ke anusar banegi is ka kya source tha apke pas

    ReplyDelete
  23. kya yaar abhinay tum bhi yar kabhi idar kabhi udar

    ReplyDelete
  24. Kya. Kisi ki kisi diet principal se. Contact hai? Agar hai to bataaye. 9058749811 UMASHANKAR

    ReplyDelete
  25. Merit chahe kaise b bane lekin sabse badi khushi ki baat yahi h ki process shuru hone wala h.

    ReplyDelete
  26. merit gunak hi banegi, fb par prathmik tet merit shikshk sangh page ki wall par posted aj k newspaper ki cutting ko dekhiye

    ReplyDelete
  27. umashankar ji muradabad diet ke principle ka number 9412179136 call kr lo.

    ReplyDelete
  28. Good morning all my friend....
    aap sabhi ka is blog me swagat hai..

    kal ke decision ke bare me koi apna explanation nahi de raha hai...
    lag raha hai kisi ko tos khabar nahi hai...

    ReplyDelete
  29. Sagar ji, bhala me kyu alag baat karunga . 15 amendment mene provide karaya tha is blog par.

    ReplyDelete
  30. yaar tumne kal kaha tha ki merit 2004 ki tarah banegi bolo kaha tha ki nhi sach bolna

    ReplyDelete
  31. बीटीसी में खत्म होगी दोहरी फीस व्यवस्था
    बीएड के बराबर हो सकता है शुल्क कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही होगा अमल
    कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश के बीटीसी कालेजों में अब एक समानफीस लागू की जाएगी। साथ ही बीटीसीकी फीस बढ़ाकर बीएड के बराबर कियाजा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीटीसी की फीस एक समान करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही एक समान फीस व्यवस्था पर अमल कराया जाएगा। प्रदेश में अभी तक बीटीसी के प्रशिक्षण व पढ़ाई के लिए दोहरी व्यवस्था है। एक राजकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में, दूसरे निजी कालेजों में। निजी क्षेत्र के बीटीसी कालेजों में भी फीस की दोहरी व्यवस्था है। इसको पूर्व में एक शासनादेश के आधार पर ही लागू कियागया था। बीटीसी की फीस को लेकर कई अभ्यर्थी कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं। सपा सरकार में इसको लेकर अब प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रदेश में निजी क्षेत्र में बीटीसी के 100 संस्थान हैं। इनमें फीस का निर्धारण छात्रों की मेरिट से होता है। 50-50 सीटोंके इन कालेजों में आधे अभ्यर्थी 22 हजार व आधे 44 हजार शुल्क देकरआते हैं, जबकि दोनों फीस वाले अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाई से लेकर सभी संसाधन एक ही होते हैं। शासन अब दोनों फीस की व्यवस्था कोखत्म करके एक समान फीस लाने जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बीटीसी के शुल्क को बीएड के बराबर किया जा सकता है। बीएड की फीस अभी तक 51250 रुपये है। बीटीसी कालेजों को सम्बद्धता देने वाली राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद केनिदेशक महेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले हम शुल्क ढांचे को एक समान करेंगे, इसके लिए वित्त विभाग की मंजूरी लेनी है और फिर कैबिनेट केअनुमोदन के लिए भेजा

    ReplyDelete
  32. Sagar ji, mere naam se kisi aur ne kaha tha . Ab mene apna password change kar liya hai. Us samay mene comment karna theek nahi samgha kyoki galiya ho sakti thi. Jaisa aapke sath hua tha. Thanx

    ReplyDelete
  33. 85,556 शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले माह से
    जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 85,556 शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले माह विज्ञापन प्रकाशित किये जाएंगे। इनमें से 72,825 पद पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)/केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें चयन के बाद छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 9820 पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007 व 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा 2911 पदों पर 1997 से पहले मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। मुअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों और एमएयू से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वालों को टीईटी से छूट देने का मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। तीनों श्रेणियों के पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग विज्ञापन प्रकाशित किये जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा शासन को उपलब्ध करा दिया है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में शासन स्तर पर बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की भर्ती के लिए आठ अक्टूबर को विज्ञापन प्रकाशित करने की संभावित तिथि तय की गई। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उर्दू शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए निबंध की लिखित परीक्षा भी आयोजित होगी। 16 नवंबर को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित कर देगा। 23 नवंबर से बीटीसी 2004, विशिष्ट बीटीसी 2004-05, 2007, 2008 व दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण पूरा कर चुके अभ्यर्थियों तथा मुअल्लिम-ए-उर्दू या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से डिप्लोमा इन उर्दू टीचिंग की उपाधि हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग शुरू हो जाएगी।

    ReplyDelete
  34. Sagar bhai merit gunak par banegi.(hindustan) K.P.SINGH

    ReplyDelete
  35. ARe nhi yaar agar ye khabar sach hoti to kya amar ujala aur dainik walo ne kyo nhi di,
    iska jawab hai apke pas k.p.ji

    ReplyDelete
  36. Abhinay sir kay adv.8 oct ko anna hai ye news sahi ki galat tell mee

    ReplyDelete
  37. Arti ji, adv agar sep last tak nahi aaya to oct ke pahle haphte me aa jayega.

    ReplyDelete
  38. Abhinay sir aap ko kya lagta h? Merit kis base par banegi?

    ReplyDelete
  39. Dear Mr. SINGHANIYA I think you have got the answer from friend Mr. D.K.but if still confused then I want to tell you that my two elder brothers are already in LKO High Court one is Judge and other is advocate/Lawyer, so dont try to teach me about court rules.

    ReplyDelete
  40. sc/st50% marks wale sathiyo 24,25 sep ko janhit yachaka pad jayegi ham apne hak ke liye ladai ladte rahenge yah hamara hak h .
    R.P.Singh 09878947213

    ReplyDelete
  41. up tet sc/st 50% marks wale sathiyo ki ladai jayaj h kiyoki serkar ne 5% kam sc/st,obc ko pass marks diye h par sc/st ko 5% obc se kam par pass karna chahiye ye esa niyam h.hame apna hak chahiye. R.P.Singh 09878947213

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।