Pages

Friday, 19 October 2012

भाईदूज पर बहनों को सुरक्षा कवच देंगे सीएम



भाईदूज पर बहनों को सुरक्षा कवच देंगे सीएम


भाईदूज पर बहनों को सुरक्षा कवच देंगे सीएम
लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। राह चलते महिलाओं व छात्राओं से छेड़छाड़ तो आम बात है और यह एक बार वाकया भर हो सकता है, लेकिन मोबाइल फोन से कॉल और एसएमएस से छेड़छाड़ ने महिलाओं व छात्राओं का जीना मुश्किल कर दिया है। अनचाहे मैसेज व अश्लील तस्वीरों वाले मैसेज बड़ी समस्या बन गए हैं
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस विभाग ने इससे निपटने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। वीमेन पॉवर लाइन 1090 की स्थापना की जा रही है। लखनऊ में चार स्थानों पर बनने वाले कॉल सेंटर पर उत्तर प्रदेश के किसी भी स्थान से 1090 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी
इसकी शुरुआत के लिए भाई दूज का दिन तय किया गया है। उसी दिन एक समारोह में मुख्यमंत्री बहनों को सुरक्षा कवच के रूप में यह सुविधा प्रदान करेंगे।
पुलिस विभाग ने कॉल सेंटर बनाने के लिए चार स्थान चयनित किए हैं। इसमें गोमतीनगर स्थित चीनी निगम का तृतीय तथा चतुर्थ तल, गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर परिवर्तन स्थल का प्रशासनिक भवन-दो, गोमतीनगर में डॉ.भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने प्रशासनिक भवन और गोमतीनगर में अन्य कोई उपयुक्त स्थल। एलडीए स्मारकों के बजाय अपट्रॉन कार्यालय और गोखले मार्ग स्थित अभिसूचना इकाई कार्यालय में कॉल सेंटर बनाने का जोर दे रहा है। हालांकि एक अधिकारी का कहना है कि स्थल का कोई विवाद नहीं है, वह तय हो जाएगा

Source - Jagran
19-10-2012

1 comment:

  1. C.M. Sahab please kuchh protection tet walon ko bhi dijiyega varna aisa na ho ki ye yunhi na rahe jayen

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।