Pages

Wednesday, 17 October 2012

चार न्यायमूर्तियों ने ली शपथ



चार न्यायमूर्तियों ने ली शपथ


जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विभिन्न उच्च न्यायालयों से स्थानान्तरित होकर आये चार न्यायाधीशों ने बुधवार को शपथ ली। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अमिताव लाला ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके बाद सभी न्यायमूर्ति अपनी अदालतों में बैठे।
उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह पटना, न्यायमूर्ति सुशील हरकौली मध्य प्रदेश, न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्र उड़ीसा और न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल उत्तराखंड उच्च न्यायालय से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता एसपी गुप्त, हाईकोर्ट बार के सचिव एनसी त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।
-------------
पहले भी रह चुके हैं न्यायमूर्ति सुशील हरकौली व तरुण अग्रवाल
जाब्यू, इलाहाबाद : शपथ लेने वाले न्यायमूर्तियों में जस्टिस सुशील हरकौली व जस्टिस तरुण अग्रवाल यहां पहले भी रह चुके हैं। न्यायमूर्तियों का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है-
न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह : पितामह और पिता भी जज रह चुके हैं। इनके पितामह न्यायमूर्ति वीपी सिन्हा 1961 से 1964 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे। पिता न्यायमूर्ति शम्भू प्रसाद सिंह 1967 से 1979 तक पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे। पटना विश्वविद्यालय से एलएलबी डिग्री हासिल की और 17 जनवरी 1990 को वरिष्ठ अधिवक्ता बने। पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।
न्यायमूर्ति सुशील हरकौली : 1999 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। जुलाई 2009 में इनका तबादला झारखण्ड हाईकोर्ट हो गया जहां वे 11 जून 2010 से 21 अगस्त 2010 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे। 8 अपै्रल 2011 को इन्हें मप्र हाईकोर्ट भेज दिया गया। 5 अगस्त 11 से ये मप्र में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे।
न्यायमूर्ति लक्ष्मीकान्त महापात्र : 16 सितम्बर 1999 को उड़ीसा हाईकोर्ट के जज बने। इनका जन्म 10 जून 1954 को कटक में हुआ इनके पिता स्व. लोकनाथ महापात्र जिला न्यायाधीश थे।
न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता रहे और 7 जनवरी 2004 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। 25 सितम्बर 2009 को इनका तबादला नैनीताल हाईकोर्ट कर दिया गया। इनके पिता स्व. सतीश चद्र अग्रवाल मुख्य न्यायाधीश रहे। चाचा सुधीर चन्द्रा सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
पहले भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रह चुके हैं। उन्हें मुख्य न्यायाधीश कक्ष में शपथ दिलाई गई

Source - Jagran
17-10-2012

3 comments:

  1. Uptet ki news do bhai sab. Ap ye sab kya de rahe ho.kal ek kutta train se kat gaya.

    ReplyDelete
  2. Yadi mehnat ka phal milata ha to tet ka v weightage jaroor milega

    ReplyDelete
  3. Ye government Ab tak ki sabse aalsi government hain akhilesh sarkar hi...hi..hi..

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।