सुनवाई 25 को
कानपुर । अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) स्कैंडल में फसे माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के निदेशक संजय मोहन की जमानत पर 25 फरवरी को सुनवाई लेगी । शासकीय अधिवक्ता सम्भूनाथ यादव ने बताया कि जिला जज अलि जामिन की कोर्ट में शनिवार को उनकी जमानत पर बहस होनी थी, पर संजय के वकील कोर्ट में नहीं पहुँचे । इससे सुनवाई टाल दी गई है ।
NEWS-हिन्दुस्तान
19.02.2012
कानपुर । अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) स्कैंडल में फसे माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के निदेशक संजय मोहन की जमानत पर 25 फरवरी को सुनवाई लेगी । शासकीय अधिवक्ता सम्भूनाथ यादव ने बताया कि जिला जज अलि जामिन की कोर्ट में शनिवार को उनकी जमानत पर बहस होनी थी, पर संजय के वकील कोर्ट में नहीं पहुँचे । इससे सुनवाई टाल दी गई है ।
NEWS-हिन्दुस्तान
19.02.2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।