गवां (भीम नगर) : प्रदेश की टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़, गई
जिसका दुर आभाव सबसे अधिक उन बीएड आशिक्षित बेरोजगारों पर पउ़ा जो या तो
उम्रदराज हो चुके हैं या निर्धारित आयु सीमा पार कर जाने की दहलीज पर है।
जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता के बल पर अध्यापक बन जाने का सपना संजोये थे उनकी
उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीईटी में हुए आदेश स्तरीय भ्रष्टाचार ने यह
विचार व्यक्त किये। बीएड बेरोजगार कल्याण परिषद के जिला संयोजक अनुज कुमार
ंिसह ने। नगर के ग्रीश चौक में स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्र के बीएड
बेरोजगारों की मीटिंग हुई जिसमें अन्तोगत्वा न्याय पाने के लिए उच्चतम
न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुकेश कुमार
दग्गल, ज्योति अग्रवाल, संजय शर्मा, फिरोज खान, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा आदि
उपस्थित रहे।
Source- Jagran
Source- Jagran
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।