Pages

Saturday, 25 February 2012

लिखित के समानतर होगी प्रयोगात्मक परीक्षा

फैजाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्य परीक्षाओं के समानांतर प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा 19 मार्च से शुरू होनी है। तय अवधि में सम्पूर्ण परीक्षाफल घोषित करने के लिए कसरत तेज हो गई है। अविवि और इससे संबद्ध करीब 400 महाविद्यालय के साढ़े पांच लाख छात्र/छात्राएं परीक्षा देंगे। इन दिनों केंद्र निर्धारण, उड़ाका दस्ते का गठन व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य परीक्षाओं के सम्पन्न होने तक प्रयोगात्मक परीक्षायें हर हाल में कॉलेजों को सम्पन्न करानी होगी। इसी निर्णय पर अमल करते हुए परीक्षा पूर्व तैयारियों में कॉलेजों को पत्र भेजा गया है। कॉलेज प्रशासन को प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित करने की छूट दी गई है, लेकिन कॉलेजों को सख्ती से समस्त विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लिखित परीक्षा के खत्म होने तक सम्पन्न कराने का निर्देश हुआ है। इसके लिए वाह्य व आंतरिक परीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। तीन वर्ष का अनुमोदन हासिल करने वाले स्ववित्तपोषित योजना के शिक्षक तथा स्थायी शिक्षकों को क्रमश: आंतरिक व वाह्य परीक्षक बनाने की जद्दोजहद जारी है। फिलहाल परीक्षकों को अभी सूचना भेजी जानी शेष है। वे स्ववित्तपोषित शिक्षक भी अन्य कॉलेजों में आंतरिक परीक्षक बन सकेंगे, जिनका अनुमोदन तीन वर्ष पूर्व हुआ है। सरकारी कॉलेज के शिक्षक ही वाह्य परीक्षक के रूप में नियुक्त होंगे।
Source- Amar Ujala
25-2-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।