Pages

Tuesday, 21 February 2012

कल से आनलाइन होंगे फर्स्ट ईयर के फार्म

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने प्राइवेट और रेग्युलर के फर्स्ट ईयर के फॉर्म आनलाइन भरने के लिए तिथि घोषित कर दी है। 22 फरवरी से फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन हो जाएंगे। फॉर्म 27 फरवरी तक भरे जाएंगे।
2012 की मुख्य परीक्षा के लिए इन दिनों प्राइवेट और रेग्युलर में फर्स्ट ईयर छोड़कर बाकी सभी के फॉर्म भरे जा रहे हैं। आखिरी तारीख 22 फरवरी है। ग्रेजुएशन में फर्स्ट ईयर में इस बार कॉमन मिनिमम सिलेबस तय हुआ है। साथ फॉर्म न भरवाने की वजह ये थी कि पिछले साल घालमेल हो गया था। इससे खासी परेशानी हुई थी। सर्वर पर भी अधिक लोड हो गया था। सोमवार को फर्स्ट ईयर के फार्म भरने की तिथि घोषित की गई है। रेग्युलर में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी और बीएससी फिजीकल एजूकेशन, प्राइवेट में बीए, बीकॉम आदि के छात्र 22 फरवरी से फार्म भर सकेंगे। आनलाइन 27 फरवरी तक फार्म डाउनलोड किए जा सकते हैं। चालान फॉर्म से बैंकों में फीस जमा करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी है। कॉलेजों में फॉर्म एक मार्च तक जमा होंगे। कॉलेज और संस्थान पांच मार्च तक विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। एकल विषय, बैक पेपर और इंप्रूवमेंट चाहने वाले छात्र भी फार्म भर सकते हैं।
Source-Amar Ujala (21-2-2012)

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।