Pages

Thursday, 23 February 2012

शिक्षक हित में लिए कई अहम निर्णय





बलिया: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक प्रधान कार्यालय अध्यापक भवन में की गई। बैठक में नियुक्त शिक्षक जिनके सर्टिफिकेट का सत्यापन हो गया है उनका वेतन लगाने, 2004 के बाद के नियुक्त शिक्षकों के भविष्य निधि की कटौती नये नियमों के अनुसार तत्काल शुरू करने, पदोन्नति में विभागीय त्रुटि से वंचित रह गए शिक्षकों की पदोन्नति सहित 2011 की सदस्यता तथा चुनाव कराने के मुद्दों पर विचार -विमर्श किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय इकाईयों के अध्यक्ष, मंत्री तथा जिला कार्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया और उक्त एजेंडा पर अपने विचार रखे। भविष्य निधि की कटौती तत्काल शुरू करने, सर्टिफिकेट का सत्यापन हो चुके शिक्षकों का तत्काल वेतन आहरण करने, पदोन्नति से वंचित रह गए तथा शेष रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति का सदन ने सर्व सम्मत समर्थन किया। 2011 की सदस्यता फीस भी तत्काल जमा कर दिये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री और जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विचार व्यक्त करने वाले प्रतिनिधियों में अमर नाथ तिवारी, अजेय किशोर सिंह, राजेन्द्र मिश्र, मोहन चौबे, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, अनिल सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अजय कुमार मिश्र, प्रभुनाथ आदि शामिल रहे। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह व संचालन गिरीश मिश्र ने किया।
Source- jagran

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।