इलाहाबाद (एसएनबी)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी-2010 में सोशल साइन्स विषय
के घोषित परिणाम को रद करने की मांग वाली याचिका पर राज्य सरकार से जवाब
मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने रवि भूषण सिंह व अन्य की
याचिका पर दिया है। याचिका पर 14 मार्च को सुनवाई होगी। टीजीटी सोशल साइन्स
का परिणाम 17 फरवरी 2012 को घोषित किया गया था। न्यायालय में माध्यमिक
शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिवक्ता ने आस्त किया कि आयोग इस बीच नियुक्ति
सम्बंधी कोई पत्र जारी नहीं करेगा।
Source- R.Sahara
Source- R.Sahara
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।