Pages

Tuesday, 13 March 2012

टीईटी उत्तीर्ण आवेदक भी भड़के

हरदोई। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण के आधार पर शिक्षक चयन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग पर अड़े उत्तीर्ण आवेदकों के विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। रविवार को आवेदकों ने बैठक कर रणनीति तैयार की, वहीं सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने चयन प्रक्रिया शासनादेशों के अनुसार कराने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
इसके लिए राज्यपाल को संबोधित एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। शासनादेश के अनुसार जारी विज्ञप्ति को लागू कराने तथा लंबित प्रशिक्षु की प्रक्रिया को पूरी कराने की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों आवेदकों ने आवाज बुलंद की। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कुछ अराजकतत्वों व अनुत्तीर्ण आवेदकों की द्वेषभावना के कारण आपत्तियां लगाकर चयन प्रक्रिया को बाधित कर दिया गया और चयन प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि शासनादेशों के अनुसार उत्तीर्ण आवेदकों का चयन किया जाना था, पर शासनादेशों की अवमानना कर दी गई।
उन्हाेंने शासनादेशों की अवमानना करने वाले लोगों को कठोर दंड देने तथा चयन प्रक्रिया निरस्त न करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया निरस्त होने से दोषियों को बल मिलेगा तथा उत्तीर्ण आवेदकों को हताशा। उन्होंने शासनादेशों में किसी प्रकार का परिवर्तन न करने तथा विज्ञप्ति के अनुसार तथा एनसीटीई द्वारा दिए गए दो महीने के समय के अंतर्गत ही चयन पूरा करने की मांग की। टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों ने राज्यपाल को संबोधित प्रार्थना पत्र डीएम को देकर चयन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। इस दौरान पिंकल यादव, बृजेश कुमार, ज्योति गुप्ता, देवेश सिंह गौर, तारिक शफी खां, जुबैर, आदित्य कुमार, अनिल पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अवनीश यादव व शिखा पाल आदि मौजूद थे।

Source- Amar Ujala
13-3-2012

1 comment:

  1. नई सरकार तय करेगी निजी बीटीसी कॉलेजों का भविष्य
    लखनऊ/अमर उजाला ब्यूरो।
    Story Update : Tuesday, March 13, 2012 8:58 AM
    बीटीसी कोर्स के लिए निजीकॉलेजों को संबद्धता देनेपर निर्णय अब नई सरकार करेगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इस संबंध में शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजेगा। निजीकॉलेजों को संबद्धता देनेपर निर्णय लिये जाने के बाद ही इन कॉलेजों को छात्र एलाट किए जाएंगे।
    प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता बीटीसी है। स्नातक के बाददो वर्षीय बीटीसी कोर्स के लिए मेरिट से चयन किया जाता है। प्रदेश में बीटीसी की सरकारी सीटें 10 हजार 400 हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र के 133 कॉलेजों में 6650 सीटें हैं।
    बेसिक शिक्षा विभाग निजी क्षेत्र के कॉलेजों को एकसाल के लिए संबद्धता प्रदान करता है। प्रत्येकवर्ष इसका नवीनीकरण किया जाता है। इस सत्र में बीटीसी कोर्स एडमिशन के लिए 1 सितंबर 2011 को शासनादेश जारी किया गया था। इसके आधार पर एससीईआरटी ने जनवरी तक बीटीसी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया। पर चुनाव आचार संहिता के चलते निजी कॉलेजों की संबद्धता का नवीनीकरण नहीं किया जा सका।
    यूपी में में 15 मार्च सेनई सरकार काम करने लगेगी।इसलिए संबद्धता देने का निर्णय भी नई सरकार ही करेगी। निजी कॉलेजों को संबद्धता न मिलने की वजह से वहां अभी एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इसलिए एससीईआरटी चाहता है कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय कर लियाजाए, ताकि निजी कॉलेजों में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जा सके।
    http://www.amarujala.com/national/nat-New-government-will-decide-future-of-private-colleges-BTC-24258.html

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।