टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
इलाहाबाद : बीटीसी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि बीटीसी के लिए टीईटी उत्तीर्ण की बाध्यता खत्म की जाए। बीटीसी प्रशिक्षण 2004, उर्दू बीटीसी 2006, विबीटीसी 2007 व 2008 के सामान्य व विशेष चयन के बचे हुए अभ्यार्थी और बीटीसी प्रशिक्षण 2010 के वे सभी अभ्यर्थी जिनका चयन 23 अगस्त 2010 के पूर्व हो चुका हो उनके लिए टीईटी उत्तीर्ण की बाध्यता खत्म कर दी जाए। अभ्यर्थियों ने बताया है कि एनसीटीई के अधिसूचना के पैरा पांच में इस बात को कहा गया है कि उक्त तारीख से पहले की सभी नियुक्तियों को एनसीटीई के नियमानुसार की जाए।
Source- Jagran
29-3-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।