Pages

Tuesday, 13 March 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस

टीईटी प्राप्तांक के आधार पर शिक्षक भरती प्रक्रिया शुरू करने की मांग संकल्प लिया, बेरोजगारी भत्ता के लिए लाइन नहीं लगाएंगे वाराणसी। टीईटी परीक्षा 2011 में गड़बडि़यों की शिकायत और जांच के चलते भरती प्रक्रिया में आ रही अड़चनों से परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बेचैन हैं। सोमवार को टीईटी छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर सभा की। मांग की कि टीईटी प्राप्तांक के आधार पर ही भरती प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। शासन के कुछ लोगों के भ्रष्टाचार का दंड हम अभ्यर्थी क्यों भुगते। फैसला लिया गया कि 15 मार्च को अखिलेश यादव से लखनऊ में मिलकर इस मामले का हल निकालने की मांग की जाएगी। सभा के पश्चात भरती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन के अफसर को पत्रक दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अखिलेश यादव भरती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा करें। सभा के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार इस मामले में हीलाहवाली करती है तो टीईटी अभ्यर्थी गुर्जरों से भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। संकल्प लिया कि टीईटी अभ्यर्थी रोजगार लेंगे बेरोजगारी भत्ता के लिए लाइन नहीं लगाएंगे। सभा के पश्चात मांगों से संबंधित नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। सभा को संदीप सिंह, अमरनाथ कुशवाहा, पंकज विश्वकर्मा, सूर्य किशोर यादव, जयप्रकाश यादव, इंद्रजीत पटेल, अरुण कुमार सिंह, श्रीमती रंजना सिंह, सतीश मौर्या, जटाशंकर, रीता मौर्या, एसपी मौर्या आदि ने संबोधित किया। Source- Amar Ujala 13-3-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।