Pages

Tuesday, 13 March 2012

पंजीकरण को दूसरे दिन महिला बेरोजगारों की उमड़ी भीड़

गाजीपुर : जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण के लिए मंगलवार को दूसरे दिन आईटीआई मैदान में बेरोजगार महिलाओं की भीड़ अधिक रही। युवा बेरोजगार कम दिखाई दिये। आखिर में किसी तरह 1200 पुरुष और महिला के 900 फार्म जमा किये गये। वहीं सात हजार फार्म देकर बेरोजगारों को लौटा दिया गया। महिलाओं की ज्यादा भीड़ होने के चलते महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी। सहायक सेवायोजन अधिकारी सूर्यकांत सिंह ने बताया कि अगले दिन भी आईटीआई परिसर से ही फार्म वितरण का काम होगा। उन्होंने बताया कि फार्म पर ही जमा करने की तिथि अंकित की जा रही है। अंकित तिथि पर ही उनका फार्म जमा होगा। Source- Jagran 13-3-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।