Pages

Thursday, 5 April 2012

समस्या का हल जल्द निकाला जायेगा-सीएम

UPTET- सीएम से TET प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सम्पन्न कहा समस्या का हल जल्द निकाला जायेगा ।

Source- Etv न्यूज़

लखनऊ - आज टेट प्रतिनिधियों की सीएम के साथ मीटिंग संपन्न हुई जिसमे UPTET के पांच प्रतिनिधि, डीएम एवं बेसिक सचिव मौजूद रहे ।मीटिंग में सीएम ने टेट उत्तीर्ण लोगो के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए तीन हफ्ते के अन्दर टेट मेरिट होल्डर्स के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेने के लिए कहा है ।


1 comment:

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।