Pages

Saturday, 12 May 2012

टीईटी अनु‌र्त्तीण अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा

मऊ : अभी तक टीईटी पास करने वाले ही नौकरी मांग रहे थे। लेकिन अब टीईटी परीक्षा में असफल छात्रों ने भी विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया के तहत अध्यापक बनाने की मांग तेज कर दी है।
बीएड बेरोजगार मोर्चा के तत्वावधान में बेरोजगारों ने शुक्रवार को जीवन राम इंटर कालेज के प्रांगण में बैठक कर इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलन करने का निर्णय लिया। इस दौरान यूपी टीईटी परीक्षा में बैठने हेतु बीएड डिग्री धारियों को मात्र एक बार बैठने देने का भी तीव्र विरोध किया गया। कहा गया कि टीईटी मात्र एक पात्रता परीक्षा है न कि एक अध्यापक का सम्पूर्ण मूल्यांकन। एक अध्यापक का सम्पूर्ण मूल्यांकन तो उसका प्रशिक्षण ही है। देश की सर्वोच्च प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस में भी सम्मिलित होने के लिये परीक्षार्थियों को तीन-चार बार अवसर दिया जाता है। कहा गया है कि लाखों खर्च करके विद्यार्थी बीएड प्रशिक्षण लिये हैं और इस प्रकार मात्र एक बार पात्रता परीक्षा में सम्मिलित कराकर एकाएक आगे के लिये प्रतिबंधित कर देना उनके साथ अन्याय है। इस अवसर पर अरविन्द यादव, राजेश यादव, गौतम कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, आशीष कुमार, संगीता रानी, प्रमोद कुमार यादव, गोविन्द यादव, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
11-5-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।