कपड़े उतारकर सड़क पर उतरे टीईटी अभ्यर्थी | |
महोबा। टीईटी मामले में प्रदेश सरकार की चुप्पी से नाराज टीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन
करते हुए सड़क पर नारेबाजी की। इससे करीब आधा घंटे तक जाम लग गया। बाद में
सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचकर अभ्यर्थियाें ने
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
टीईटी शिक्षकाें की भर्ती में प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सरकार के इस रवैये से नाराज टीईटी अभ्यर्थियाें ने बुधवार को आल्हा चौक पर कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय को सौंपा। ज्ञापन में टीईटी अभ्यर्थियाें ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षक पद के लिए दिए गए आवेदन पत्र तमाम जिलाें में पड़े हुए हैं। टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगाराें का कहना था कि अभ्यर्थियाें के एक डिमांड ड्राफ्ट के अलावा सभी ड्राफ्ट वापस किए जाने थे। इस बारे में भी सरकार का कोई फैसला नहीं आया। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 12 मई तक प्रदेश सरकार ने मौन नहीं तोड़ा और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें के पक्ष में कोई निर्णय न लिया तो प्रदेश स्तरीय अभियान चलाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन दौरान अखिलेश साहू, दीपक कौशल, रामकुमार प्रजापति, योगेंद्र कुमार, राजेश कुमार, दीपू गुप्ता, विनोद कुमार, पवन कुमार मौर्य, हरीराम, सुरेंद्र, नारायणदास, देवेंद्र सोनी, शंकरलाल, विनय कुमार, देवसिंह राजपूत, उमेश कुमार, चंद्रशेखर, अजीत, अरविंद सिंह सहित तमाम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे। उधर टीईटी अभ्यर्थियाें के प्रदर्शन से आल्हा चौक में जाम लग गया जिससे तमाम स्कूली बसें, टेंपो, चार पहिया वाहन फंस गए लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते आवागमन बहाल करा दिया गया।
Source- Amar Ujala
10-5-2012
|
UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
Pages
▼
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।