Pages

Thursday, 10 May 2012

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया मार्ग जाम

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया मार्ग जाम

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया मार्ग जाम
बाराबंकी, 9 मई (जाका): टीचर इलजिबेल्टी टेस्ट (टीईटी) अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा की वैधता पर निर्णय न किए जाने पर प्रदर्शन किया। लखनऊ मार्ग जाम कर नारेबाजी की।
आज नगर के संगठन कार्यालय से टीईटी अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। जुलूस की संगठन में नारेबाजी करते भारतीय स्टेट बैंक के समीप पहुंचे। यहां लखनऊ मार्ग जाम कर सड़क पर लेट गए। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे प्रशासन के सामने इस आंदोलन ने समस्या खड़ी कर दी। आनन-फानन सीओ सिटी दीपेंद्र चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान लखनऊ मार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार टीईटी परीक्षा पर निर्णय न करके 60 से 90 फीसदी तक अंक हासिल करने वाले असमंजस में हैं। सरकार इस मुद्दे पर तत्काल निर्णय नहीं करेगी तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।
युवा कार्यकर्ता नरेंद्र यादव ने कहा कि हमारा आंदोलन अंतिम चरण में चल रहा है। उमाशंकर यादव ने कहा कि संगठन सड़क पर आंदोलन के साथ न्यायालय की लड़ाई लड़ रहा है। इसका परिणाम 15 मई तक आ जाएगा। बातचीत के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अरुण कुमार मिश्र को सौंपा गया। आंदोलन में टीईटी अभ्यर्थी भीम सिंह, मो. आलम, यज्ञेश नारायण बैसवार, विनोद वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, आलोक वर्मा, सवीश कुमार वर्मा, हरिहर बैसवार, वीरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Source- Jagran
9-5-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।