Pages

Friday, 13 July 2012

नन्हे-मुन्नों को तीन घंटे देर से मिला घर


जागरण संवाददाता, लखनऊ : टीईटी अभ्यर्थियों के आंदोलन ने जो परेशानी खड़ी की उससे स्कूली बच्चे भी अछूते नहीं रहे। नन्हे-मुन्नों ने अपने घर पहुंचने में दो से तीन घंटे का अतिरिक्त समय लगा। भीषण गर्मी और जाम से जहां बच्चों के चेहरे मुरझा गए वहीं अपने लाडलों के इंतजार में माता-पिता की धड़कनें भी बढ़ी रहीं। चार से पांच किमी का सफर तय करने में स्कूली वाहनों को कई घंटे लग गए। कानपुर रोड निवासी रमेश शुक्ला के बेटे कार्तिक को घर पहुंचे में सवा दो घंटे लग गए। रमेश ने बताया कि स्कूल में फोन किया तो पता चला कि बस काफी पहले निकल चुकी है। कार्तिक जब तक घर नहीं पहुंचा सांसें अटकी ही रहीं। गुरुवार को यह मनोदशा हजारों बच्चों के अभिभावक की रही। गुरुवार को सुबह से ही प्रदेश भर से टीईटी अभ्यर्थी राजधानी पहुंच गए। चारबाग से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विधानभवन के लिए बढ़े तो पुलिस ने उन्हें बर्लिग्टन चौराहा पर रोक लिया। अभ्यर्थियों ने इस चौराहे पर जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। इस क्षेत्र में सीएमएस, सेंट एगनीज, बाल विद्या मंदिर समेत कई प्रमुख विद्यालय भी पड़ते हैं। ज्यादातर स्कूली वाहनों की राह भी यहीं से हैं। चौराहा जाम और पहले से कोई सूचना न होने के कारण स्कूली वाहनों को अन्य मार्गो से होकर जाना पड़ा। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण अन्य मार्गो पर लोड अधिक बढ़ गया। यातायात व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण चारों ओर जाम की स्थिति बन गई। वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों का समय लगा।
 
Source- Jagran
13-7-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।