Pages

Tuesday, 10 July 2012

PTET- टीईटी उम्मीदवार सीएम से मिलेंगे 15 को



शिक्षा संवाददाता, जालंधर
अध्यापक योग्यता परीक्षा पास (टीईटी) करने वाली बेरोजगार यूनियन ने आज रविवार को अपनी नियुक्तियों के संबंध में देश भगत यादगार हाल में मीटिंग की। इसमें प्रतिनिधियों ने 16 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से होने वाली मीटिंग को लेकर विचार-विमर्श किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों से इस मीटिंग में पहुंचने की अपील की।
यूनियन के जिला प्रधान मनजिंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में 54 हजार के लगभग शिक्षकों की पोस्टें खाली पड़ी हुई हैं, लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये के चलते इन पोस्टों को भर नहीं रही है। यूनियन के महासचिव रघुवीर सिंह ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर अध्यापक योग्यता परीक्षा पास यूनियन- जिला प्रधान मनजिंदर सिंह, उप प्रधान, किरण, कोर कमेटी सदस्य राहुल, अमित, ज्योति व सालोनी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Source- Jagran
 9-7-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।