Pages

Saturday, 28 July 2012

UPTET NEWS- टीईटी मैरिट बने शिक्षक भर्ती का आधार

टीईटी मैरिट बने शिक्षक भर्ती का आधार


टीईटी मैरिट बने शिक्षक भर्ती का आधार
मैनपुरी: टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नगर के कलक्ट्रेट स्थित तिकोनियां पार्क में हुई बैठक में में अभ्यर्थियों ने एक स्वर में मैरिट को ही अध्यापक चयन प्रक्रिया का आधार बनाने की मांग की। इसके लिए एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
बैठक में जितेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सपा सरकार अपने को ग्रामीण गरीब और पिछड़ों की सरकार कहती है वही उनके बच्चों को आगे बढ़ने से रोकती है। प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित रखना चाहती है ताकि ग्रामीणों और गरीबों के बच्चे पढ़ लिखकर योग्य नागरिक न बन सकें, यही कारण है कि सरकार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीईटी मैरिट को शिक्षक चयन का आधार नहीं बना रही है।
जबकि उपेन्द्र यादव ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वह भ्रष्ट और बेईमानों को बढ़ावा नहीं देंगे तो फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन कर वह शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा देने का काम क्यों कर रहे हैं।
कायम सिंह यादव ने कहा सरकार यदि टीईटी मैरिट पर शिक्षक भर्ती नहीं करती है तो वह सड़क से लेकर न्यायालय की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। बैठक में त्रिभुवन नारायण, गोविंद शरन, यशलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, दुष्यंत यादव, संजय माथुर, कमलेश तिवारी, अवनीश यादव, प्रभाकर पांडेय, सर्वेश कुमार यादव मनोज कुमार, सुरजीत यादव, शैलेन्द्र कुमार, रवि प्रताप सिंह, ऋषि कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

Source- Jagran
27-7-2012

1 comment:

  1. LUCKNOW CHALO LUCKNOW CHALO

    LUCKNOW CHALO BHAI

    DO OR DIE 29 JULY KO LUCKNOW CHALO
    BHAI
    C.M.SE MILNA HAI

    APNI BAAT KAHNA HAI

    YADI NA MILA KOI THOS ASWASHAN

    WAHIN SE SURU HOGA AMRAN ANSHAN

    LUCKNOW SE DELHI TAK CHAHE CHALE LADAI

    LUCKNOW CHALO LUCKNOW CHALO

    LUCKNOW CHALO BHAI.

    UPTET MORCHA NE YE AWAJ LAGAI

    LUCKNOW CHALO LUCKNOW CHALO

    LUCKNOW CHALO BHAI.

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।