टीईटी अभ्यर्थियों ने की लाठीचार्ज की निंदा
ज्ञानपुर/खमरिया (भदोही): टीईटी अभ्यर्थियों की सोमवार को हुई अलग-अलग बैठकों में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई।
ज्ञानपुर नगर में हुई बैठक में अभ्यर्थियों ने टीईटी की मेरिट के बजाय शैक्षिक योग्यता का योग्यता क्रम बनाए जाने पर रोष जताया और इसे अनुचित करार दिया। अभ्यर्थियों ने इसके विरोध में आगे की रणनीति के लिए 31 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे सरस्वती मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया है। इस मौके पर अवधेश मालवीय,अरुण चतुर्वेदी,मनीष तिवारी ,राजन शुक्ला व अन्य थे। इसी तरह खमरिया नगर में टीईटी अभ्यर्थियों की हुई बैठक में लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्त किए जाने की मांग उठाई। बैठक में सौरभ कुमार मौर्य, हेमंत मौर्य,अमित मौर्य, नीतू, सरिता,प्रियंका, विजय यादव,कैलाश व अन्य थे।
Source- Jagran
30-7-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।