Pages

Sunday, 26 August 2012

SBTC- मजबूती से लड़ी जाएगी विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की लड़ाई

मजबूती से लड़ी जाएगी विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की लड़ाई

मजबूती से लड़ी जाएगी विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की लड़ाई
(संत कबीर नगर) :
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जायज मांगों को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है। शिक्षकों के अधिकार मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। वेतन विसंगतियों पंद्रह सितम्बर तक दूर नही हुई तो विधान सभा घेरने का कार्य किया जाएगा।
उक्त बातें शनिवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश मंत्री प्रभारी गोरखपुर-बस्ती मंडल तारकेश्वर शाही ने कहीं। उन्होंने कहा कि त्रूटिपूर्ण अन्तर जनपदीय स्थानांतरण सूची निरस्त कर दूसरी 18000 शिक्षकों की सूची आई तथा एक सूची और आ रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि अंशदायी नयी पेंशन योजना शिक्षकों के साथ धोखा है इसे किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जाएगा। हमें पुरानी पेंशन योजना से काम अब स्वीकार नही है इसके लिए उच्च न्यायालय की शरण के साथ सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी जाएगी। विज्ञान सिंह ने कहा कि न्याय की लड़ाई संगठन प्रारंभ काल से किया जा रहा है। हीरालाल भारती ने कहा कि जायज मांगों को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन मांगों को अनसुनी की जा रही है। कार्यकारिणी गठन के पश्चात एकजुटता से अधिकार के प्रति सजग रहना होगा। भारतेंदु यादव ने कहा कि हितों की रक्षा के लिए एकजुटता जरुरी है। अधिवेशन की अध्यक्षता संजय राज सिंह ने किया।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन किया गया, जिसमें कृष्णेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, उपाध्यक्ष कंहैया लाल, कृष्णकांत यादव, व डा.आशुतोष यादव, महामंत्री केशरी लाल, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा, संगठन मंत्री हरि किशोर सिंह, मंत्री महेंद्र कुमार अमरोही, रोहित कुमार, सेराजुद्दीन, सुभाष चंद, मीडिया प्रभारी रामकेश, प्रवक्ता हरीश कुमार यादव, विधि सलाहकार नीरज सिंह चूने गए।
इस मौके पर आलोक कुमार, अरुण यादव, जितेंद्र सिंह, संदीप सिंह, चंद्रशेखर सिंह, योगेंद्र प्रताप, शोएब अहमद, अमरनाथ वर्मा, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, सुधीर सिंह, सरेश मौर्य, दिनेश कुमार, जीतेंद्र कुमार, मधुसुदन, संजय भूषण, मुकेश, अरविंद, महेंद, राहुल सिंह, अमरनाथ, कृष्णचंद्र, सत्येंद्र, अमरजीत, रामशंकर पाल, जयसिंह आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
25-8-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।