Pages

Friday, 31 August 2012

SHIKSHAMITRA- दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें शिक्षामित्र

UPTET / टीईटी / TET

SHIKSHAMITRA- दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें शिक्षामित्र


देवरिया:
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि जनपद के वे शिक्षामित्र जो 25 जुलाई-2012 तक स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं वे दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करा कर संबंधित खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर 4 सितंबर तक जमा कर दें, ताकि डायट दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए सूची प्रकाशित कर सके
श्री यादव गुरुवार को बीआरसी पर संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पुराने प्रोफार्मा पर भरा जाएगा, जो शिक्षामित्र 2004 बीटीसी में चयनित हुए थे उनको भी पुन: शिक्षामित्र बनाने का प्रयास संगठन कर रहा है।
नगर अध्यक्ष कौशल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के संघर्षो की बदौलत आज हम शिक्षक बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी 1190 शिक्षामित्रों का चयन किया जाएगा तथा बीआरसी पर 70-70 का बैच चलेगा।
बैठक में विशुनदेव प्रसाद, दुर्गेश गुप्ता, मकरध्वज यादव, मनोज गुप्ता, श्रीराम मिश्र, अमित सिंह, मुरलीधर यादव, अनिल तिवारी, रमावती देवी, विनय यादव, सुनीता कुशवाहा, सत्येंद्र यादव, धर्मेद्र गुप्ता, रामज्ञान, अर्चना, रामनान, कमलाकर, नमित, सत्राजीत शर्मा आदि मौजूद थे।

Source- Jagran
30-8-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।