नियुक्ति को लेकर विशिष्ट बीटीसी का प्रदर्शन
महराजगंज : विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर नियुक्त की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरिनारायण यादव ने कहा कि उपेक्षा के चलते 2007 व 2008 के विशिष्ट बीटीसी की विज्ञप्ति आज तक पूर्ण नहीं हो पायी। नियुक्ति प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी आए दिन पेंच फंसा रहे है। जिसके कारण पांच प्रतिशत लोग आज तक नियुक्ति नहीं पा सके। धरना प्रदर्शन को अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार चौधरी, विपिन बिहारी गौड़, राजेश राय, शिव कुमार पांडेय, अयोध्या नाथ मिश्र, राजेश्वर प्रजापति, फरेंद्र भारती, मदन गोपाल गुप्ता, प्रताप कुमार वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।
Source- Jagran
13-8-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।