Pages

Tuesday, 18 September 2012

माध्यमिक विद्यालयों में हुई 68 अध्यापकों की तैनाती

UPTET - टीईटी - TET

माध्यमिक विद्यालयों में हुई 68 अध्यापकों की तैनाती


संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से 68 अध्यापकों की गौतमबुद्ध नगर में तैनाती हुई है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर कॉलेज लंबे समय से शिक्षकों का टोटा झेल रहे हैं। नए अध्यापकों की तैनाती से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस वर्ष जुलाई से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से जिले में 46 नए अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। इस वर्ष अब तक 22 अध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि लगभग इतने ही अन्य अध्यापक आने वाले हैं। कई वर्ष से जिले के वित्तपोषित इंटर कॉलेज अध्यापकों की कमी झेल रहे थे। करीब 30 फीसद शिक्षकों के स्थान खाली चल रहे थे। इसकी सूचना अधिकारियों ने शासन को भेजी थी। रिक्त पदों पर नियुक्ति की हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षकों की तैनाती का सिलसिला जारी है। हालांकि, अब भी विद्यालयों को काफी अध्यापकों की जरूरत है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो प्रत्येक वर्ष करीब 40 से 50 अध्यापक सेवानिवृत्त होते हैं। इनकी भरपाई करने में शासन को काफी वक्त लग जाता है। इसकी वजह से साल दर साल रिक्त सीटों की संख्या बढ़ती चली जाती है। अधिकतर विद्यालयों में विषयवार प्रवक्ता वर्ग के पद खाली हैं, खासकर गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के। सूत्र बताते हैं कि अधिकतर विद्यालय में अस्थाई तौर पर शिक्षकों को नियुक्त कर काम चलाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद का कहना है कि विद्यालय वार रिक्त पदों की सूची के आधार पर नए अध्यापकों की तैनाती की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और शिक्षक जिले को मिलेंगे।

Source - Jagran
18-9-2012

3 comments:

  1. Koi mujhe ye bataye ki...Cabinet ki meating me to ye decide hua hai ki ACD. bharti hogi ye Gunank ka system kab aa gaya ..dubara cabinet ki meating kab ho gayi aur isme ye decide hua ki bharti Gunank se hogi..

    Bhanu-9026970384

    ReplyDelete
  2. sc/st 50% wale sathiyo ap loge kebal thoda sa sath de do age hc,sc badhana hamara kam h kiyonki apna hukk lena koi gunah nahi h. R.P.Singh. 09878947213

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।