Pages

Sunday, 2 September 2012

BIHAR TET - शिक्षक नियोजन में 396 आवेदन

BIHAR TET - टीईटी - TET

शिक्षक नियोजन में 396 आवेदन


सिकटी (अररिया), निसं: तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन में प्रखंड में कुल 396 आवेदन पड़े हैं। जिसमें 341 सामान्य पुरुष सभी कोटी के 18 सामान्य महिला, 37 महिला व पुरुष ट्रेंड का आवेदन लिया गया है। वहीं पंचायतों में अभी तक आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। जिससे टीईटी पास अभ्यर्थियों में भारी क्षोभ है। इस संबंध में बोकंतरी पंचायत के मुखिया ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पंचायत में टीईटी पास अभ्यर्थियों की आवेदन लेने की कोई सूचना नहीं दी गयी है। जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक ही रखी गयी है। ज्ञात हो सिकटी प्रखंड के 14 पंचायतों में से किसी भी पंचायत में अभी तक आवेदन नहीं लिया जा रहा है। जिला में रोस्टर का प्रकाशन कर दिया है। इस संबंध में बीईओ धनंजय सिंह से पूछने पर बताया कि टीईटी पास अभ्यर्थियों का आवेदन लेने में डीईओ द्वारा हाई स्कूल के शिक्षक को मनोनयन किये जाने पर आवेदन लेने की प्रक्रिया की जायेगी।

Source- Jagran
1-9-2012
 

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।