BTET - टीईटी - TET
जाप्र, मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग ने टीईटी व एसटीईटी पास अभ्यर्थियों के अंक पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को अंक पत्र उपलब्ध कराया है। अभ्यर्थियों को दफ्तर में ही अंक पत्र दिया जाएगा। विभाग ने प्लस टू के रौल नंबर 1627118309, 1601110121, 16101115098, 1623118179, 1629118209 के अंक पत्र जारी किए। टीईटी के रौल नंबर 2303118149, 2365115097, 2368114245, 2320115145 का अंक पत्र जारी किए हैं। उधर, नृत्य व संगीत के 112 अभ्यर्थियों के अंक पत्र डीईओ को उपलब्ध कराया गया है। बुधवार से बीबी कॉलेजिएट में अंक पत्र का वितरण होगा।
Source - Jagran
12-9-2012
BIHAR TET - टीईटी व एसटीर्इ्रटी पास आवेदकों का अंक पत्र जारी
जाप्र, मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग ने टीईटी व एसटीईटी पास अभ्यर्थियों के अंक पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को अंक पत्र उपलब्ध कराया है। अभ्यर्थियों को दफ्तर में ही अंक पत्र दिया जाएगा। विभाग ने प्लस टू के रौल नंबर 1627118309, 1601110121, 16101115098, 1623118179, 1629118209 के अंक पत्र जारी किए। टीईटी के रौल नंबर 2303118149, 2365115097, 2368114245, 2320115145 का अंक पत्र जारी किए हैं। उधर, नृत्य व संगीत के 112 अभ्यर्थियों के अंक पत्र डीईओ को उपलब्ध कराया गया है। बुधवार से बीबी कॉलेजिएट में अंक पत्र का वितरण होगा।
Source - Jagran
12-9-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।