Pages

Thursday, 27 September 2012

BIHAR TET - संगठन बनाने का निर्णय

BTET - टीईटी - TET

BIHAR TET - संगठन बनाने का निर्णय


जमुई : गुरुवार को सिरचंद नवादा में शिक्षक नियोजन को लेकर पात्रता परीक्षा पास आवेदकों की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए विशाल कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी नियोजन में अनियमितता करने का प्रयास शुरु कर दिया गया है। इसलिए सभी टीईटी व एसटीईटी पास उम्मीदवारों का एक संगठन बनाया जाएगा जो नियोजन की पारदर्शिता पर नजर रखेगा। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार, रवि सिंह, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
निधन पर शोक
जमुई : बुधवार को महादेव सिमरिया निवासी गणेश प्रसाद सिंह का निधन हो गया जो 75 वर्ष के थे। स्व. सिंह मतासी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक थे। गणेश प्रसाद के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
जमुई : साक्षर भारत 2012 के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार को शीघ्र आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सूचना अधिकार के तहत एक आवेदक द्वारा सूचना बीते 25 दिनों पूर्व मांगी गई थी परंतु उसे आज तक सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई है। इधर आवेदक ने ससमय सूचना नहीं उपलब्ध कराने पर अपील में जाने का मन बना लिया है।
विद्यालय का निरीक्षण
जमुई : गुरुवार को सर्वशिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री राम ने विद्यालय में उपस्थिति, भवन की स्थिति की पूरी जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीण प्रमोद कुमार ने डीपीओ से शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जिस पर उन्होंने जांच करने की बात कही। मालूम हो कि सीएम के आगमन को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Source - Jagran
27-9-2012

3 comments:

  1. Use Chat Box for instant answering 1-click on + in chat box 2-register your user name and password 3-type message and press ENTER

    ReplyDelete
  2. शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
    अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  3. up tet ke sab kesh khatam kebal sc/st 50% marks per pass karne ka phesla rah gaya h, to serkar ko ye kesh bhi finel kar dena chahiye,unhe bhi 5% kam hona chahiye esa hi niyam h ,
    R.P.Singh

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।