Pages

Tuesday, 11 September 2012

TRANSFER - नई तबादला नीति के आधार पर 554 अध्यापक स्थानांतरित

UPTET - टीईटी - TET


TRANSFER - नई तबादला नीति के आधार पर 554 अध्यापक स्थानांतरित


लखनऊ प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने नई तबादला नीति के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के 554 महिला व विकलांग अध्यापकों का अंतरजनपदीय तबादला कर दिया है। इसमें 540 प्राथमिक व 14 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक हैं। इनमें उन जिलों में तैनाती ज्यादा दी गई है जहां पर पहले से ही शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। पिछले 28 अगस्त को कैबिनेट की मंजूरी के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने अध्यापक सेवा नियमावली की तबादला नीति को संशोधित कर दिया।
इसके बाद अंतरजनपदीय तबादले की पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल हो गई। हालांकि तबादले का आधार आनलाइन आवेदन ही है लेकिन आदेश में यह भी स्पष्ट लिखा है कि मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री के कार्यालयों से प्राप्त सूची के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं और इन्हें उदाहरण न बनाया जाए। पर देखा जा सकता है। हालांकि इस सूची में उन्हीं जिलों में अध्यापक भेजे गए है जहां पहले से ही शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। पहले हुए आदेशों में साफ था कि कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों में तैनाती नहीं हो सकेगी क्योंकि इन जिलों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या है। मसलन लखनऊ में मात्र 12 रिक्तियां थीं। लेकिन न तो पहले निकाली गई सूची में इसका ध्यान रखा गया और इस सूची में भी 90 फीसदी तैनाती इन्हीं जिलों में दी गई है। इसमें 103 अध्यापक लखनऊ, 124 अध्यापक नोएडा, 92 गाजियाबाद, 74 अध्यापक कानपुर और 73 अध्यापक मेरठ में तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आनलाइन आवेदनों के आधार पर 18 हजार शिक्षिकाओं व विकलांग शिक्षकों के तबादले अगस्त के पहले पखवाड़े में किए जा चुके हैं।

Source - Live Hindustan
11-9-2012

1 comment:

  1. v.k yadav agr mane ap ko apna gru mana h to ap blog pr abhi aa jao nahi to ye ek sisye ka apman hoga

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।