Pages

Monday, 24 September 2012

SHIKSHAMITRA - प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर बिफरे शिक्षामित्र

UPTET - टीईटी - TET


SHIKSHAMITRA - प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर बिफरे शिक्षामित्र


जागरण कार्यालय, बहराइच : प्रशिक्षण में देरी के सवाल पर शिक्षामित्रों के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। रविवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर रोष व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया विगत 25 अगस्त से ही प्रारंभ की जानी थी, लेकिन सूची तैयार करने में हीलाहवाली को लेकर यह मामला अटका रहा। इसी सवाल पर अब शिक्षामित्र तल्ख विरोध के लिए मुखर होने लगे हैं। रविवार को वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनम्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डायट को सूची न सौंपे जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई और कहा गया कि शिक्षामित्र अब इस स्थिति को बर्दाश्त करने वाले नहीं है। फिलहाल प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गई है। बैठक में जिला प्रभारी नंदकिशोर वर्मा, शंकरशरण यादव, अविनाश पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, फजलुर्रहमान खां, रईस अहमद, राजकुमार पांडे, आशीष कुमार पांडे, रमेश वर्मा, टेकचंद्र, प्रदीप कुमार सिंह, विकास अवस्थी, जयप्रकाश वर्मा, अनिल भारती, विनोद गौड़ आदि लोग मौजूद रहे। विशेश्वरगंज संवादसूत्र के अनुसार शिक्षामित्रों ने बैठक कर स्नातक शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण में की जा रही हीलाहवाली पर रोष व्यक्त किया। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे ने कहा कि अगर जल्दी ही प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
-विनोद तिवारी

Source - Jagran
24-9-2012

4 comments:

  1. Here will be best option for PRT selection..
    H.Sc. 10 percent
    I.M. 20 percent
    Grd. 40 percent
    B.ed.
    Theory 15,10,5
    Practical 15,10,5
    TET- 50 percent
    if government fallows this, the recruitmen will never be affected, otherwise wait till then Supreme Court Judgement..
    And chose an other Job, forgeting the PRT

    ReplyDelete
  2. very good comment SINGHANIYA JI

    ReplyDelete
  3. very good comment SINGHANIYA JI

    ReplyDelete
  4. very good comment SINGHANIYA JI

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।