Pages

Saturday, 13 October 2012

'रडार' बताएगा ट्रेनों की लोकेशन

'रडार' बताएगा ट्रेनों की लोकेशन

http://railradar.trainenquiry.com/


इलाहाबाद : ट्रेनों के आवागमन के बारे में पता करने के लिए ज्यादा भागदौड़ की जरूरत नहीं है। घर बैठे 'रेल राडार' साइट पर क्लिक करिए और पल भर में पूरे देश में रेल टै्रक पर चल रही ट्रेनों की जानकारी आपके सामने हाजिर हो जाएगी।
ट्रेनों के आवागमन की नवीनतम सूचना देने के लिए रेलवे ने दो दिन पूर्व नई सेवा शुरू की है। रेल रडार डॉट इंक्वायरी डॉट काम नाम की इस रेल साइट पर देश भर में कहीं से चल रहीं ट्रेनों के बारे में नवीनतम सूचना प्राप्त की जा सकती है। इस साइट को ट्रेन इंक्वायरी डॉट काम से भी लिंक किया गया है। रेल रडार साइट को खोलते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर गूगल मैप आएगा जिसमें देश भर में चल रहीं ट्रेनें दिखाई देंगी। लाल रंग ऐरो लेट चल रहीं ट्रेनों को और नीला रंग समय से चल रहीं गाड़ियों को इंगित करता है। साइट को लिंक करने पर कंप्यूटर के स्क्रीन पर देश भर चल रहीं गाड़ियों की संख्या भी नजर आएगी। यह भी पता चल सकेगा कि कितनी ट्रेनें अभी खड़ी हैं और कितनी चल रही हैं। मैप पर संबंधित शहर के स्टेशन को क्लिक करने पर उक्त स्टेशन से निकल रहीं या पहुंच रहीं ट्रेनें नजर आएंगी। उक्त ट्रेनों का किन स्टेशनों पर ठहराव है इसकी भी जानकारी मैप में दिखाई देगी। यही नहीं संबंधित ट्रेन का पूरा रूट भी नजर आएगा। सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे संदीप माथुर के अनुसार, ट्रेनों के आवागमन की जानकारी पाने का 'रेल राडार डॉट इंक्वायरी डॉट काम' एक बेहतर माध्यम है। इसे जीपीएस से जोड़ने का उपक्रम भी किया जा रहा है जिससे दो स्टेशनों के बीच ट्रेन कहां चल रही है यह भी पता चल सकेगा

Source - Jagran
13-10-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।