अव्यवस्था पर भड़के बीएड अभ्यर्थी
काउंसिलिंग में थमने का नाम नहीं ले रहा बवाल
जागरण कार्यालय, फैजाबाद : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दो केंद्रों पर चल रही बीएड काउंसिलिंग में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को विवि के प्रवेश परीक्षा भवन पर चल रही काउंसिलिंग की बेहद सुस्त रफ्तार व अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र-छात्रओं ने जमकर हंगामा काटा और विवि प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली। छात्रों ने वहां रखी कई कुर्सियां तोड़ दी और धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस के पहुंचने पर छात्रों को शांत किया जा सका।गौरतलब है कि यह काउंसिलिंग रात भर चल रही है। सर्वर की सुस्त रफ्तार होने की वजह ही रविवार को होने वाली काउंसिलिंग को सोमवार को स्थानांतरित किया गया। दो दिन से काउंसिलिंग केंद्र पर जुटे अभ्यर्थियों का धैर्य रविवार को जवाब दे गया। खास तौर पर महिला अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं पर जमकर आक्रोश जताया। अभ्यर्थियों का कहना है कि विवि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ही उनकी काउंसिलिंग समय से नहीं हो पा रही है और नित्यक्रिया तक के लिए कोई स्थान मुहैया नहीं कराया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि न तो काउंसिलिंग ही समय से कराई जा रही है और न ही कोई व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसको लेकर लेकर अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। अभ्यर्थियों ने वहां रखी कुछ कुर्सियां भी तोड़ दीं और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने अभ्यर्थियों पर काबू पाया और उन्हें कुलसचिव एसके शुक्ला व पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाबुझा कर शांत किया। विवि के प्राध्यापक डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारु बनाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि अभ्यर्थियों ने शनिवार को ही तकनीकी संस्थान में चल रही काउंसिलिंग की व्यवस्थाओं ने नाराज होकर हंगामा किया था।
Source - Jagran
22-10-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।