Pages

Sunday, 14 October 2012

SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण शुरू



SHIKSHAMITRA - शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण शुरू


शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण शुरू


बाराबंकी : विकास खंड दरियाबाद के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को द्वितीय बैच का दो वर्षीय बीटीसी पत्राचार के प्रथम (सेमेस्टर) का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। पाठ्यक्रम की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
द्वितीय बैच के प्रथम लिस्ट के चयनित शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी पत्राचार के प्रथम सेमेस्टर का प्रशिक्षण प्रशिक्षक व सह समन्वयक राजेश सिंह ने प्रदान किया। उन्होंने प्रथम सेमेस्टर का पाठ्यक्रम व प्रयोगात्मक कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की। सत्रीय कार्य में विज्ञान विषय का अरविंद कुमार व गणित विषय की अजय कुमार आदि ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्रा ने संपूर्ण प्रशिक्षण के बारे में शिक्षामित्रों को विस्तारपूर्वक बताया। 70 शिक्षामित्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रमुख बिंदु सैद्धांतिक विषयों में चर्चा हुई तथा इंटर्नशिप में खेलकूद स्काउट गाइड के बारे में बताया गया

Source - Jagran
13-10-2012

1 comment:

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।