UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई घेरा डालो-डेरा डालो की रणनीति
-
टीईटी अभ्यर्थियों ने बनाई घेरा डालो-डेरा डालो की रणनीति
उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति न किए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में जन प्रतिनिधियों के आवास पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की रणनीति तय की गई।
बैठक में आंदोलन की सफलता के लिए नए ब्लाक अध्यक्षों का चुनाव किया गया। इसके तहत गोरखनाथ यादव को भागलपुर ब्लाक, शमशेद अहमद को गौरीबाजार, मनोज सिंह को रामपुर कारखाना, अमितेश बर्नवाल को सलेमपुर, अध्यक्ष पुण्डरीकाक्ष शर्मा को देवरिया नगर, संतोष कुशवाहा को भटनी तथा संदीप कुशवाहा को भाटपार ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल व महामंत्री गौरीशंकर पाठक ने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। राज्य सरकार को एनसीटीई ने अपने गाइडलाइन में जनवरी-2012 के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 31 मार्च-2014 तक छूट प्रदान की है तथा आवश्यक शर्त के रूप में स्पष्ट तौर पर नियुक्ति के पश्चात प्रशिक्षण तथा टीईटी पास होना अनिवार्य किया है। बावजूद इसके सरकार पिछले कई महीनों से विज्ञापन का बहाना बनाकर हम अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है।
इस अवसर पर रघुवंश शुक्ला, विकास पांडेय, दीपक सिंह, मनोज सिंह, सच्चिदानंद मिश्रा, अनिल कुमार, रतेंद्र सिंह, रिपुसूदन चौहान, राजीव गुप्ता, गोरखनाथ यादव, संतोष चौबे, विकास पांडेय, शैलेष मणि त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, अभिमन्यु मद्धेशिया तथा रघुवंश दूबे आदि मौजूद रहे।
Source - Jagran
28-10-2012
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
ReplyDeleteशब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय
है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर
आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित
किया जा सकता है ।
Are yar aap logo ka gussa jayaj hai lekin shikshak ki ek maryada hoti hai uska hame dhyan rakhana chahiye . Aapki samajh mai ye gussa jayaj hai hamari samajh mai bhi ye jayaj . Par thoda dhairy rakhe.
ReplyDeletehum apse milna chahte h please giv ur mob no my no 9456008299 pradeep @ mathura
ReplyDeleteHi pradeep main bhi mathura k pass se hu lets meet to me.
Deleteplz jaldi job lagao
ReplyDeleteplz jaldi job lagao
ReplyDeleteDeoriya k tet pass mitro!!! apne jo andolan shuru kiya hai wo ek sahraniye qadam hai.ap apni mango se pichhe ni hatna.hm apke sath hain.ap log ek ek krke har city me aise hi andolan karye tki sarkar ko kch sunai de qki sarkar behri ho chuki hai.mitro hm apke sath hain.all the best
ReplyDelete