Pages

Tuesday, 9 October 2012

UPTET - शिक्षक चयन में स्केलिंग लागू करने का प्रस्ताव

UPTET - टीईटी - TET

UPTET - शिक्षक चयन में स्केलिंग लागू करने का प्रस्ताव
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजकर कहा है कि परिषदीय शिक्षकों की भर्ती में विभिन्न बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक व बीएड उत्तीर्ण करने अभ्यर्थियों के अंकों में समतुल्यता स्थापित करने के लिए लोक सेवा आयोग की तर्ज पर स्केलिंग पद्धति लागू की जा सकती हैपीसीएस परीक्षा में विभिन्न वैकल्पिक विषयों के अंकों में समतुल्यता स्थापित करने के लिए उप्र लोक सेवा आयोग ने स्केलिंग पद्धति अपनाई हैशासन स्तर पर भी यह आशंका जताई गई थी कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अन्य बोर्ड की तुलना में कम नंबर मिलते हैं। कुछ विश्वविद्यालयों में भी अन्य की तुलना में कम नंबर दिए जाते हैं। ऐसे में परिषदीय शिक्षकों की भर्ती में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा ऐसे विवि से स्नातक व बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को कहीं नुकसान न उठाना पड़े। शासन ने विभिन्न बोर्ड और विवि द्वारा दिए जाने वाले अंकों में समतुल्यता स्थापित करने के बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और निदेशक बेसिक शिक्षा से प्रस्ताव मांगा था। इस सिलसिले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है

Source - Jagran
9-10-2012

5 comments:

  1. उप्र लोक सेवा आयोग ने स्केलिंग पद्धति अपनाई है। पद्धति लागू की जा सकती है।



    par ye padati kai hai blog editer ji bataye

    ReplyDelete
  2. sacelig padati ke bare puri janka kisi ke paas ho to use sabhi ko sare kare

    ReplyDelete
  3. Lagata hai bharti latakane ka pura program sarkar bana rahi hai.
    Scaling ke aane per loge covrt jayenge.

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।