UTTARAKHAND - टीईटी की बाध्यता खत्म की जाए
रामनगर: प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार संगठन ने टीईटी की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है। संगठन ने एलान किया कि यदि बाध्यता समाप्त न की गई और पूर्व की भांति नियुक्ति नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
विकास भवन मालधन में सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि टीईटी 2011 में लागू हुई थी, इसलिए प्रशिक्षित बेरोजगारों को शासन से 2011 तक टीईटी में छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने एक स्वर में आउट सोर्सिग के माध्यम से नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि यदि सरकार आउट सोर्सिग से ही पद भर रही है तो उसे राज्य में बीएड कालेज खुलवाने की क्या आवश्यकता है। प्रशिक्षित स्नातक बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सोहन लाल, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, इंद्रा, शालिनी, चंद्रप्रकाश, राधेश्याम, बलवंत, अनिल कुमार, जयप्रकाश, राधारानी, सुनील, सहदीप, अनिल, कविता, नंदकिशोर, मंजू कन्नौजिया, प्रकाश चंद्र, रमेश, राजेंद्र ने विचार रखे।
Source - Jagran
29-10-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।