UPTET - रोजगार की मांग को लेकर किया जल सत्याग्रह
-

रोजगार की मांग को लेकर किया जल सत्याग्रह
चित्रकूट, कार्यालय संवाददाता : जीवनदायिनी मंदाकिनी की गोद में
बैठ कर बेरोजगारों ने रविवार को जल सत्याग्रह किया। इस दौरान बेरोजगारों ने
नदी के पानी में एक घटे तक खड़े रहकर प्रदेश सरकार से टीईटी शिक्षकों की
भर्ती प्रक्रिया जारी करने व शिक्षा के व्यापारीकरण को रोके जाने की मांग
की। प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इसके
बाद भी प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए कोई पहल नहीं कर रही। अभाविप
के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आलोक पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को टाल कर शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा दे
रही है। टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के शिव प्रसाद व वीरेंद्र सिंह ने कहा कि
सरकार की गलत नीतियों के कारण टीईटी, बीएड व बीपीएड करने के बाद युवक
बेरोजगार टहल रहे हैं। बताते चले कि प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया जारी
करने की मांग को लेकर अभाविप व टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार कई बार प्रदर्शन कर
चुके हैं। जिसके तहत बेरोजगारों ने मुख्यालय में अर्धनग्न होकर जुलूस तक
निकाले इसके बाद भी कोई पहल होरी न देख रविवार को बेरोजगारों ने मंदाकिनी
नदी की गोद में बैंठकर सत्याग्रह जारी कर दिया। एक घंटे तक बेरोजगार ठंडे
पानी में खड़े रहे और प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार नारे बाजी करते रहे।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग प्रदेश सरकार से की गई
है। जिसमें शिक्षको की भर्ती को पहली प्राथमिकता में रखा गया है। सरकार को
भर्ती प्रक्रिया के लिए 15 दिन का समय दिया गया। जिसमें से लगभग पांच दिन
बीत गए हैं। अगर दस दिनों में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी नहीं किया तो बेरोजगार प्रदेश सरकार के खिलाफ अंदोलन को
मजबूर होंगे।
इस दौरान जयप्रकाश कोटार्य, आभाष माथुर, विमल गुप्ता, रवि जायसवाल,
कुलदीप पांडेय, अंकित अग्रवाल, सुरेंद्र रैकवार, धर्मेंद्र यादव, गुलाब
यादव, दीपक यादव व प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।
Source - Jagran
5-11-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।