Pages

Thursday, 3 April 2014

टीईटी बेरोजगारों ने की भर्ती की मांग

 टीईटी बेरोजगारों ने की भर्ती की मांग

जागरण संवाददाता, बस्ती : टीईटी मेरिट संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को एपीएन महाविद्यालय परिसर में हुई। बैठक में सभी ने सर्वोच्च न्यायालय के पच्चीस मार्च को दिए गए अंतरिम आदेश का स्वागत किया। साथ ही प्रदेश सरकार से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय गौड़ ने कहा कि न्यायालय के आदेश से करीब तीन वर्षो से इंतजार कर रहे डिग्री धारकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बैठक को महावीर यादव, हरि प्रसाद त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, बलराम यादव, विद्या सागर चौधरी, राजेश यादव, तनवीर अहमद, संदीप वर्मा, मनीष पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। शिखा वर्मा, मस्तराम यादव, रमेश चंद्र, अमित कुमार वर्मा, उमेश चंद्र, अजय कुमार वर्मा, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
30-3-2014

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।