Pages

Saturday, 5 April 2014

शिक्षक भर्ती को लेकर ऊहापोह


शिक्षक भर्ती को लेकर ऊहापोह



लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती तीन महीने में पूरा करने के सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर अमल के बारे में सरकार अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करेगी या शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, यह फैसला मुख्यमंत्री को करना है।
सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में शिक्षकों की भर्ती हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के आधार पर करने को कहा है। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से सलाह मशविरा किया था। बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के मुताबिक टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती करती है तो उसकी विशेष अपील अपने आप निष्फल साबित हो जाएगी। दूसरा पेंच यह है कि सरकार शैक्षिक गुणांक के आधार पर लगभग दस हजार शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है। इसके अलावा उर्दू शिक्षकों के लगभग तीन हजार पदों पर भी शैक्षिक गुणांक के आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों की भर्ती की गई है।
शैक्षिक गुणांक के आधार पर ही जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी अटकी हुई है। हाई कोर्ट ने शैक्षिक गुणांक के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने से संबंधित अध्यापक सेवा नियमावली की धारा 14(3) को निरस्त कर दिया है। अब यदि सरकार टीईटी की मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करती है तो उसे नियमावली में संशोधन करना होगा। सरकार के लिए सबसे बड़ा पेंच तो यह है कि यदि वह टीईटी की मेरिट पर शिक्षकों की भर्ती करती है तो शैक्षिक गुणांक के आधार पर की गई भर्तियों का क्या होगा। हालांकि एहतियाती तौर पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए विज्ञापन के क्रम में हुए आवेदनों से संबंधित ब्योरा मांगा है।

Source-Jagran
4-4-14

5 comments:

  1. महाविद्यालय से चलेंगे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स : नियमावली सत्र 2015-16 से लागू
    Lakhimpur update..72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    टेट मोर्चा की सबसे बडी असफलता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    सूचना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015:
    3 lakh anar 6 lakh bimar : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन , फरवरी माह में ३० मिनट की हियरिंग
    सप्ताह भर में जारी होगी दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    अखिलेश सरकार से फिर जंग लडऩे को तैयार सहायक अध्यापक
    फर्जीवाड़े पर एससीईआरटी का घेराव !!!!!!! 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    बीएड की पढ़ाई होगी महंगी - (News By Dainik Jagran)
    नियुक्ति पत्र पर लगाई रोक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    Lakhimpur me 906 log farzi - प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार गोण्डा में चार लोग बाहर हुए।।
    सात और नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
    डेढ़ हजार टीईटी आवेदकों ने दर्ज कराई उपस्थिति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015

    ReplyDelete
  2. nice post your work is amazing
    if anyone can be interested in box office collection
    box office collection
    if anyone can be interested in weather Delhi
    weather delhi

    ReplyDelete
  3. Thanks for this news. check for job and recrutment updates at Zid News Blog

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।