BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Saturday, 5 April 2014

शिक्षक भर्ती को लेकर ऊहापोह


शिक्षक भर्ती को लेकर ऊहापोह



लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती तीन महीने में पूरा करने के सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर अमल के बारे में सरकार अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। इस मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करेगी या शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, यह फैसला मुख्यमंत्री को करना है।
सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में शिक्षकों की भर्ती हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के आधार पर करने को कहा है। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ही सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से सलाह मशविरा किया था। बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के मुताबिक टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती करती है तो उसकी विशेष अपील अपने आप निष्फल साबित हो जाएगी। दूसरा पेंच यह है कि सरकार शैक्षिक गुणांक के आधार पर लगभग दस हजार शिक्षकों की भर्ती कर चुकी है। इसके अलावा उर्दू शिक्षकों के लगभग तीन हजार पदों पर भी शैक्षिक गुणांक के आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों की भर्ती की गई है।
शैक्षिक गुणांक के आधार पर ही जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी अटकी हुई है। हाई कोर्ट ने शैक्षिक गुणांक के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने से संबंधित अध्यापक सेवा नियमावली की धारा 14(3) को निरस्त कर दिया है। अब यदि सरकार टीईटी की मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करती है तो उसे नियमावली में संशोधन करना होगा। सरकार के लिए सबसे बड़ा पेंच तो यह है कि यदि वह टीईटी की मेरिट पर शिक्षकों की भर्ती करती है तो शैक्षिक गुणांक के आधार पर की गई भर्तियों का क्या होगा। हालांकि एहतियाती तौर पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से 2011 में शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए विज्ञापन के क्रम में हुए आवेदनों से संबंधित ब्योरा मांगा है।

Source-Jagran
4-4-14

टीईटी अभ्यर्थियों ने कराया कन्या भोज

टीईटी अभ्यर्थियों ने कराया कन्या भोज

 

 

अजीतमल(औरैया), संवाद सहयोगी : सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से टीईटी अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को अजीतमल स्थित शंकर बगिया में रामचरित मानस का अखंड पाठ कराया गया, उसके बाद कन्या भोज का आयोजन हुआ।
संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक सविता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से सरकार नौकरी देने को विवश हो रही है। टीईटी अभ्यर्थियों की यह बड़ी जीत है।

Source- Jagran
5-4-13

Thursday, 3 April 2014

अभिनन्दन समारोह


अभिनन्दन समारोह

 

टेट साथियों सादर नमस्कार
इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर , सुप्रीम कोर्ट तक , टेट संघर्ष मोर्चा की विजय सुनिश्चित कराने में योगदान देने हेतु , आज २ अप्रैल , मुस्लिम होस्टल , इलाहाबाद में , कुछ महान पुरुषो का , सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया ,,,
इस समारोह की प्रमुख , झलक निम्न प्रकार से है
१. सर्वप्रथम सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता विपुल माहेश्वरी जी का स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया ,, मंच से विपुल माहेश्वरी जी ने सुप्रीम कोर्ट में , आगे भी टेट संघर्ष मोर्चा को निशुल्क , अपना सहयोग एवम समर्थन देने का एलान किया ,, और हमारे संगठन की एकता को सराहा ,,
२. इलाहाबाद हाई कौर्ट में , टेट मेरिट की जीत के सूत्र धार ,,, 4 फ़रवरी २०१३ को ,, हरकौली साहब की बेंच में ,,, नए विज्ञापन पर स्टे दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ,, इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर वकील शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी का अभिनन्दन किया गया ,,,,, शेलेन्द्र सर ने इसे हमारी एकता की जीत बताया ,,,
३. इलाहाबाद हाई कोर्ट में ,,, प्रत्येक डेट पर ,, टेट मेरिट की तरफ से जबरदस्त बहस करने वाले ,,advocate हाई कोर्ट सीमान्त सिंह सर का भी ,, सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया,,, उन्होंने कहा की हम तो बस एक माध्यम है ,, आपकी बातो को कोर्ट में रखते है ,, बाकी सारे प्रयास तो आप सब के है ,,
४. हमें हमेशा प्रेरित एवम विभिन्न विधिक मुद्दों पर मार्गदर्शित करने वाले ,, सीनियर advocate हाई कोर्ट नीरज त्रिपाठी जी का ,, सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया,,
५. इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रत्येक डेट पर ,, कोर्ट रूम में मौजूद रहने वाले , एवम प्रत्येक ड्राफ्टिंग में महत्वपूरण भूमिका निभाने वाले ,,, अधिवक्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट नवीन शर्मा जी का सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया ,,
६. सुप्रीम कोर्ट में , हर तरह की विधिक भाग दौड़ ,,, ड्राफ्टिंग ,, कोर्ट के हर स्तर के क्रिया कलापों में हमारा सहयोग करने वाले ,, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ,, प्रशांत शुक्ला जी का भी सम्मान एवम अभिनन्दन किया गया
७. कार्यक्रम समापन पर सभी को ,, लेटे हनुमान , जी का प्रसाद वितरण किया गया ,,
८. इसके बाद सभी अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया

इससे पूर्व , आज सुबह टेट संघर्ष मोर्चा द्वारा इलाहाबाद में , धार्मिक , अध्यात्मिक गतिविधियों के कुछ इस प्रकार रही , जिसे राम बाबु सिंह भाई ने अपनी पोस्ट में डाला है ,,
१. तीर्थ राज , प्रयाग , संगम में पवित्र स्नान किया गया ,
२. सूर्य देव , की प्रार्थना कर , सर्व मंगल की कामना की गई
३. संगम तट पर गंगा मैया , दुर्गा माँ , भोलेनाथ , आदि देवी ,देवतावो का जयकारा लगाकर ,,,,,,,,,,, टेट मेरिट जिंदाबाद , टेट संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद का नारा लगाया गया ,
४. संगम तट पर , लेटे हनुमान जी (बड़े हनुमान जी ) के विश्व विख्यात मंदिर के दर्शन किया गया, प्रसाद चढ़ाया गया ,
५. सामूहिक रूप से ,हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
...........................................................
दोस्तों आज के कार्यक्रम में
१. दरी , टेंट , कुर्सी , टेबल आदि को ,,,, राम वाटिका कार्यक्रम स्थल से, वहा के प्रबंधक द्वारा ,, निशुल्क प्राप्त हुआ ,, अर्थात हमें कोई खर्च नहीं करना पड़ा
२. सुप्रीम कोर्ट में जीत के बाद ,, कुछ सम्मानित व्यक्तियों द्वारा हमें , खुसी के रूप में
कुछ ,अंशदान किया गया था ,,, उन्ही पैसो का प्रयोग ,, आज कुछ छोटे व्यय में खर्च क्या गया , जैसे ...
Mohd Ali with Sadanand Mishra and 58 others
MUSLIM HOSTEL jo ki Allahabad me TET SANGHARSH MORCHA ka kendr bindu raha hai aur hamare sangharsh ke dino me har tarha se hamare samarthan me khada taha hai usi kadi me kal dt 30-03-2014 ko hamari meeting me MUSLM HOSTELE ke Social Secretary Janab Shams Tabrez sb. ne aakar hamari jeet par khushi ka izhar kiya aur hum sab ko mubaraqbad di aur Tet Sangharsh morcha ko khushi manane aur mithayi khane ke liye apni taraf se 5000rs. bhi diya sath hi ye aashwasan bhi diya ki Muslim Hostel parivar hamesha hamare AANDOLAN ke sath hai....
Tet sangharsh morcha U.P. & Allahabad avam sabhi sathiyon ki taraf se hum unke is yogdan aur samarthan ke liye aabhar weyakt karte hai.
...............................
कुल मिलाकर आज का आयोजन बेहत सफल रहा ,, जहा इस कार्यक्रम में प्रदेश के सम्मानित टेट साथियों ने शिरकत की वही ,,, इलाहाबाद के टेट साथियों का जोश भी देखने लायक था ,,
,,, इस जीत के लिए किये गए संघर्ष में , तन मन धन और विश्वास के साथ दिए गए सहयोग एवम समर्थन के लिए हम , सभी टेट साथियों ,शुभचिंतको एवम सहयोगियों को दिल से आभार एवम सादर धन्यवाद देते है .,,
..........
जय टेट

Photos from Sujeet Singh's post

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू

 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू 


लखनऊ : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया का खाका खींचना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी यदि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर 12 सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया पूरी न हो पाती है तो शिक्षा विभाग चंद दिनों की मोहलत देने का अनुरोध कर सकता है। उधर, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने डायटों से आवेदन शुल्क वापस लेने वालों का ब्यौरा मांगा गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के लिए न्याय विभाग से राय मांगी थी, इसमें पूछा था कि क्या हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि न्याय विभाग में स्पष्ट कर दिया है कि टीईटी मेरिट से भर्ती के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इसके आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग समय के अंदर भर्ती करना चाहता है, लेकिन यदि छुट्टियों और चुनाव के चलते कुछ दिक्कतें आईं तो वह सुप्रीम कोर्ट से कुछ समय और देने की मांग कर सकता है
Source- Amar Ujala
3-4-2014


चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे


चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे

इलाहाबाद। सूबे में बसपा सरकार के कार्यकाल में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 2011 में घोषित शिक्षकों के 72825 पदों पर टीईटी की मेरिट पर भर्ती के आदेश के बाद अब इस भर्ती को लेकर राजनीतिक लाभ की होड़ लग गई है। बसपा सरकार की ओर से टीईटी और सपा सरकार की ओर से शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती की घोषणा की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती करने का आदेश दिया है, जिसके बाद इस मुद्दे पर बसपा सरकार के समय हुई घोषणा की पुष्टि हो गई। ऐसे में दोनों ही दल राजनीतिक नफा-नुकसान को जोड़ने में जुट गए हैं।
प्रदेश सरकार की निगाह जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक भर्ती कर लोक सभा चुनाव में टीईटी बेरोजगारों के वोट पर है, वहीं बसपा के लोग इस बात को पुष्ट करने में लगे हैं कि कोर्ट की ओर से उनकी सरकार के समय जारी नियमावली को ही मंजूरी मिली है। अब बसपा शिक्षक भर्ती में देरी का ठीकरा सपा सरकार पर थोपने की तैयारी में है। शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए करीब 78 लाख आवेदन प्रदेश भर के डायटों में पहुंचे थे। मामला 78 लाख अभ्यर्थियों के साथ करोड़ों मतदाताओं से जुड़ा होने के कारण हर दल इन बेरोजगारों को अपने पक्ष में जोड़ने में लगा है।
परिषदीय विद्यालयों में खाली शिक्षकों के 72825 पदों पर पहली बार 2011 में टीईटी करवाने के बाद बसपा सरकार ने पदों की घोषणा की थी। टीईटी को लेकर विवाद के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने के बाद प्रदेश में सपा के नेतृत्व में सरकार बनने पर दोबारा 72 हजार पदों पर शैक्षिक मेरिट के आधार पर भर्ती की घोषणा की गई। कुछ अभ्यर्थियों ने टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। अब कोर्ट से टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती की घोषणा के बाद बसपा के फैसले का समर्थन हुआ है।
शिक्षक भर्ती में शैक्षिक और टीईटी मेरिट पर भर्ती की मांग कर रहे टीईटी पास बेरोजगारों में दोनों सपा और बसपा में बंट गए हैं। बसपा के फैसले के समर्थन में इलाहाबाद में अभ्यर्थियों की ओर से टीईटी मेरिट के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे साथियों का सम्मान और अभिनंदन किया गया। अब यह गुट लोकसभा चु़नाव के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ बसपा के पाले में जाने का मन बना रहा है तो शैक्षिक मेरिट की मांग करने वाले तथा सपा से जुड़े नेता भी अब 72 हजार शिक्षक भर्ती पूरा करने का श्रेय लेने के लिए जुट गए हैं।

Source- Amar Ujala
3-4-2014

टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती शीघ्र करे प्रदेश सरकार





http://images.jagran.com/images/30_03_2014-30DEO-8.JPG


  टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती शीघ्र करे प्रदेश सरकार
जागरण संवाददाता, देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जीत पर मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते जिला प्रभारी शैलेश मणि ने कहा कि संघर्षरत अभ्यर्थी जीत पर सुप्रीम कोर्ट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।
जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील व उदार रवैया अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करे। जेपी सिंह ने कहा कि कोर्ट का निर्णय अद्वितीय व विषम परिस्थितियों में संघर्षरत अभ्यर्थियों के लिए संजीवनी के समान है। राजीत दीक्षित ने कहा कि 72825 अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देकर कोर्ट आक्सीजन देने का काम किया है। बैठक को अध्यक्ष अनुराग मल्ल, कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता राकेश मणि त्रिपाठी व संचालन विकास पांडेय ने किया।
इस अवसर पर दीनानाथ जायसवाल, दुर्गेश गुप्ता, राकेश मणि, पारसनाथ विश्वकर्मा, अमित उपाध्याय, अश्वनी यादव, रामभगत गुप्ता, दिनेश चौहान, अनिल कुमार,अशोक आजाद, दिलीप गुप्ता, राजन मिश्र, सुनील जायसवाल, अखिलेश कुशवाहा, सतीश मिश्र, संदीप पटवा, वसीम अख्तर, सच्चिदानंद मिश्र, गोरखनाथ मिश्र, सूर्यप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Source-Jagran
30-3-2014

टीईटी बेरोजगारों ने की भर्ती की मांग

 टीईटी बेरोजगारों ने की भर्ती की मांग

जागरण संवाददाता, बस्ती : टीईटी मेरिट संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को एपीएन महाविद्यालय परिसर में हुई। बैठक में सभी ने सर्वोच्च न्यायालय के पच्चीस मार्च को दिए गए अंतरिम आदेश का स्वागत किया। साथ ही प्रदेश सरकार से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय गौड़ ने कहा कि न्यायालय के आदेश से करीब तीन वर्षो से इंतजार कर रहे डिग्री धारकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बैठक को महावीर यादव, हरि प्रसाद त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, बलराम यादव, विद्या सागर चौधरी, राजेश यादव, तनवीर अहमद, संदीप वर्मा, मनीष पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। शिखा वर्मा, मस्तराम यादव, रमेश चंद्र, अमित कुमार वर्मा, उमेश चंद्र, अजय कुमार वर्मा, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Source- Jagran
30-3-2014