टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती शीघ्र करे प्रदेश सरकार
जागरण संवाददाता, देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउन हाल परिसर में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट में जीत पर मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते जिला प्रभारी शैलेश मणि ने कहा कि संघर्षरत अभ्यर्थी जीत पर सुप्रीम कोर्ट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की।
जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील व उदार रवैया अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करे। जेपी सिंह ने कहा कि कोर्ट का निर्णय अद्वितीय व विषम परिस्थितियों में संघर्षरत अभ्यर्थियों के लिए संजीवनी के समान है। राजीत दीक्षित ने कहा कि 72825 अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देकर कोर्ट आक्सीजन देने का काम किया है। बैठक को अध्यक्ष अनुराग मल्ल, कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता राकेश मणि त्रिपाठी व संचालन विकास पांडेय ने किया।
इस अवसर पर दीनानाथ जायसवाल, दुर्गेश गुप्ता, राकेश मणि, पारसनाथ विश्वकर्मा, अमित उपाध्याय, अश्वनी यादव, रामभगत गुप्ता, दिनेश चौहान, अनिल कुमार,अशोक आजाद, दिलीप गुप्ता, राजन मिश्र, सुनील जायसवाल, अखिलेश कुशवाहा, सतीश मिश्र, संदीप पटवा, वसीम अख्तर, सच्चिदानंद मिश्र, गोरखनाथ मिश्र, सूर्यप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Source-Jagran
30-3-2014
No comments:
Post a Comment