फैजाबाद। प्रदेश में हुए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले की धमक
जिले तक पहुंच गई है। पूर्व शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी और पुलिस
रिमांड के दौरान मिली जानकारियों के बाद मामले के सह विवेचक की टीम शनिवार
को यहां पहुंच गई। उसने जिले में टीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों
सहित कई अन्य जानकारियां हासिल कीं। पता चला है कि यह पुलिस टीम एक अहम्
टारगेट को भेदने के लिए जिले में पहुंची है। उसे माध्यमिक शिक्षा परिषद के
एक बड़े अफसर की तलाश है, जिसके फैजाबाद में होने की संभावना है। खास बात
यह भी है कि निदेशक के पुलिस रिमांड के बाद पुलिस की सक्रियता खासी बढ़ गई
है। फैजाबाद व आसपास के जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों में भी हलचल मच गई
है। सहविवेचक क्षेत्राधिकारी स्तर के दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व वाली इस
टीम ने शुक्रवार की शाम को जिले में अपनी आमद दर्ज करा दी। इस टीम में दो
महिला सिपाही, एक सब इंस्पेक्टर व अंगरक्षक शामिल हैं। सूत्र के अनुसार
मामले की छानबीन के लिए मुख्य टीम के अलावा भी चार अन्य टीमों को लगाया गया
है। यह विभिन्न स्तरों पर जांच कर रही हैं। शनिवार की शाम सह विवेचक
त्रिपाठी अपनी टीम के साथ अचानक शिक्षा भवन पहुंच गए। शिक्षा भवन में
संस्कृत शिक्षा के निरीक्षक राम लखन यादव के कक्ष में पहुंचकर उन्होंने
उनसे बातचीत की। श्री यादव ने बताया कि सह विवेचक कुछ जानकारियां हासिल
करने पहुंचे थे। उनके स्तर से दी जाने वाली जानकारियां उपलब्ध करा दी गई।
साथ ही उन्होंने यहां के अफसरों के फोन नंबर भी लिए हैं। सूत्र बताते हैं
कि शिक्षा विभाग के एक बड़े अफसर से दूरभाष के जरिए भी सह विवेचक ने टीईटी
से जुड़ी कुछ जानकारियां हासिल कर ली है। इनमें परीक्षा केंद्र सहित कुछ
अन्य बातें बताई गई हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो यह तो टीमों की
फौरी कार्रवाई है। पर्दे के पीछे तो तलाश माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक बड़े
अफसर की है। जिसके फैजाबाद में होने की आशंका है। यहां उसकी रिश्तेदारी
बताई जाती है। इस अफसर के नाते कहीं इस जिले के तार भी इस घपले से जुड़े
होने की आशंका पर छानबीन की जा रही है। संबंधित अफसर संजय मोहन की
गिरफ्तारी के बाद से गायब हैं। पुलिस इस अफसर को महत्वपूर्ण कड़ी मान रही
है। टीम का नेतृत्व कर रहे सह विवेचक त्रिपाठी ने बताया कि वह टीईटी के
मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने यहां आए हैं।
NEWS-amarujala
19-2-2012
NEWS-amarujala
19-2-2012
No comments:
Post a Comment
आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।