Pages

Sunday, 19 February 2012

पूछताछ पूरी, पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक का जेल में दाखिला

रमाबाई नगर, हमारे प्रतिनिधि : टीईटी चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पुलिस ने रविवार को रिमांड का समय पूरा होने पर पूछताछ के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक का जेल में दाखिला करा दिया। पुलिस का दावा है कि मामले में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछताछ के बाद कुछ और अफसरों के नाम सामने आये हैं।
टीईटी चयन के नाम पर अभ्यर्थियों से वसूली के मामले में पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन को 7 फरवरी को जीआईसी परिसर लखनऊ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। पुलिस ने 35 लाख रुपये बरामद कराने व रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बाबत पूछताछ करने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक का रिमांड मांगा था। इसपर कोर्ट ने 16 फरवरी को रिमांड का आदेश किया था। शुक्रवार को अकबरपुर कोतवाल दिनेश त्रिपाठी ने माती कारागार से रिमांड पर लाने के बाद पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच बंद कमरे में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से पूछताछ की। कोतवाल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में पूर्व निदेशक ने रैकेट से जुड़े कुछ और अफसरों की संलिप्तता के बाबत महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पूछताछ का समय पूरा होने पर रविवार को जिला अस्पताल में पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद जेल में दाखिला करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वसूली के रुपयों को उनके परिवार के लोगों द्वारा हटाने की संभावना है, तहकीकात करायी जा रही है।
NEWS-jagran
19-2-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।