Pages

Monday, 4 June 2012

टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज से आक्रोश


 
रसड़ा (बलिया): टीईटी पास संघर्ष मोर्चा तहसील इकाई रसड़ा की साप्ताहिक बैठक रविवार को श्रीनाथ मठ परिसर में हुई जिसमें विधान सभा भवन के सामने टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बदसलूकी व लाठी चार्ज का मुद्दा छाया रहा। वक्ताओं ने कहा कि अपना हक मांग रहे टीईटी बेरोजगारों पर बर्बर लाठी चार्ज शासन का भी नापाक चेहरा उजागर कर दिया है। चेतावनी दिया कि सरकार जितना भी जुल्म कर ले लेकिन हम इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे। बैठक मे निर्णय लिया गया कि शिक्षक भर्ती पक्रिया को यथावत व यथा शीघ्र पूरा किया जाय। विलम्ब पर और जोरदार ढंग से आन्दोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया। बैठक को मंजीत सिंह, विद्यानन्द चौहान, अमित श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुशवाहा, अनन्त गुप्ता, रणविजय सिंह, दिलीप चौहान, अमित सिंह, वेदप्रकाश, संजय सिंह, सनोज आदि ने भी इस घटना की भ‌र्त्सना किया। अध्यक्षता कौशल गुप्ता तथा संचालन मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने किया।

Source- Jagran
3-6-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।