Pages

Saturday, 2 June 2012

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग उठायी

नदवासराय (मऊ) : नियुक्ति की मांग उठाने वाले टीईटी अभ्यर्थियों पर राजधानी में मंगलवार को हुये लाठी चार्ज को असंवैधानिक बताते हुये छात्र, छात्राओं ने निन्दा की। प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अविलंब नियुक्ति नहीं की गयी तो आगे अब उग्र आन्दोलन होगा।
गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेन्ड्री स्कूल कोइरियापार पर शुक्रवार को बैठक कर टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा आश्वासन दिया जाता है पर इससे कुछ नहीं होने वाला है। अब हमें नियुक्ति की जरुरत है जिससे बेरोजगारी दूर हो अन्यथा बाध्य होकर प्रदेश भर के टीईटी पास, छात्र, छात्राएं सड़कों पर निकलेंगे। बैठक में अनिल यादव, हरेकृष्ण कन्नौजिया, बागीश यादव, प्रेमचंद यादव, मेनका मिश्रा, लालधर प्रजापति, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Source- Jagran
1-6-2012

No comments:

Post a Comment

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।