Pages

Saturday, 27 October 2012

CHHATTISGARH TET - टीईटी के प्रमाणपत्रों की छपाई अब तक नहीं

CHHATTISGARH TET - टीईटी के प्रमाणपत्रों की छपाई अब तक नहीं


रायपुर. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रमाणपत्रों की छपाई को लेकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच का विवाद सुलझ गया है, लेकिन विवाद सुलझने के दो माह बाद भी पात्र उम्मीदवारों को अब तक प्रमाणपत्र नहीं मिल पाए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रमाणपत्रों की छपाई में लगने वाले खर्च की राशि व्यापमं को नहीं दी है, जिसके चलते प्रमाणपत्र छप नहीं पाएं हैं
व्यापमं और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच का विवाद प्रमाणपत्रों की छपाई में आने वाले खर्च को लेकर था, लेकिन यह विवाद दो माह पहले सुलझ गया है. परीक्षा के पहले यह स्पष्ट नहीं था कि प्रमाणपत्रों की छपाई का खर्च कौन उठाएगा और इसी के चलते  दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया. व्यापमं का कहना था कि उसका काम केवल परीक्षा लेकर परिणाम घोषित करने का है. परीक्षा में परीक्षार्थी कितना अंक पाता है उसकी जानकारी उसे उपलब्ध कराई जाएगी, उसे इसकी मार्कशीट दी जाएगी, लेकिन प्रमाणपत्रों की छपाई में अतिरिक्त खर्च आएगा और वह इसका वहन नहीं करेगा. इधर स्कूल शिक्षा विभाग इस बात पर अड़ा हुआ था कि परीक्षा का पूरा जिम्मा व्यापमं का है, इसलिए प्रमाणपत्रों की छपाई भी वही कराएगा. काफी लंबे चले इस विवाद के बाद आखिरकार इसका हल निकला की प्रमाणपत्रों की छपाई व्यापमं ही कराएगा, लेकिन इसमें आने वाले खर्च का वहन स्कूल शिक्षा विभाग करेगा. इसकी जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक अनुसंंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को दिया गया. मामला दो माह पहले ही सुलझा लिया गया था और माना जा रहा था कि महीने भर के अंदर सभी 77 हजार पात्र उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दे दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मामला सुलझने के दो माह बाद भी उम्मीदवार प्रमाणपत्रों की बाट जोह रहे हैं.
गौरतलब है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को टीईटी आयोजित करने के निर्देश दिए थे. प्रदेश में यह परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई. व्यापमं की इस महापरीक्षा में साढ़े सात लाख उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. इसमें से 77 हजार उम्मीदवारों ने पात्रता हासिल की. इन पात्र उम्मीदवारों को ही प्रमाणपत्र प्रदान किया जाना है, लेकिन परीक्षा 10 माह बाद भी प्रमाणपत्र छप नहीं पाए हैं.  



व्यापमं को नहीं मिला पैसा
प्रमाणपत्रों की छपाई का काम पैसे के कारण ही अटका पड़ा है. स्कूल शिक्षा विभाग ने अब तक प्रमाणपत्रों की छपाई का खर्च व्यापमं को नहीं दिया है. इसके चलते ही प्रमाणपत्रों की छपाई नहीं हो रही है. व्यापमं के संयुक्त परीक्षा नियंत्रक एन.एस. सूर्यनारायण ने बताया कि पैसे मिलते ही प्रमाणपत्रों की छपाई का काम शुरू करवा दिया जाएगा. प्रमाणपत्र का पूरा फार्मेट बनकर पहले से ही तैयार है, जैसे ही विभाग पैसे का भुगतान कर देता है, काम शुरू करवा दिया जाएगा. एक-दो दिनों में ही प्रमाणपत्र छपकर आ जाएंगे, वहीं सप्ताह भर के अंदर इन्हें उम्मीदवार के डाक पते पर भिजवा दिया  जाएगा
.

Source - Navbhrat
27-10-2012

2 comments:

  1. UP GOVT KE PAS BAHUT PAISA HAI. KYO 750RS ME KHI TET FORM BHI NHI BIKE HONGE.

    ReplyDelete
  2. BLOG EDITOR
    I PLZ PUBLISH OUR COMMENTS

    ReplyDelete

आपके शब्द आपकी सभ्यता का प्रतीक हैं|
शब्दों का प्रयोग आपके व्यक्तित्व का परिचय है ।
अभद्र भाषा के प्रयोग पर आपकी प्रतिक्रियाओ को बाधित किया जा सकता है ।