UPTET, CTET, RTET, ATET, BITET, GTET, INTERVIEW, RESULTS, RECRUIMENT, GOVT. JOBS, सरकारी नौकरी / नियुक्ति परिणाम / टीईटी LATEST NEWS BREAKING NEWS UPDATE
BREAKING NEWS
Monday, 27 May 2013
UPTET : Advertisement for 29800 Upper Primary Teacher Vacancy Will Publish Shortly
UPTET : Advertisement for 29800 Upper Primary Teacher Vacancy Will Publish Shortly
Upper PRT Junior Highschool 29800 Vacancies / Recruitment Advertisement
Expected to be publish on Next Week / 1st Week of June 2013
Sunday, 20 January 2013
UPTET - SUPREME COURT ORDER ON FRIDAY 18 JAN 2013 REGARDING TET MERIT
UPTET - SUPREME COURT ORDER ON FRIDAY 18 JAN 2013 REGARDING TET MERIT
ITEM NO.MM-B COURT NO.1 SECTION PIL
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
WRIT PETITION (CIVIL) NO(s). 30 OF 2013
DHARMENDAR KUMAR SINGH & ORS. Petitioner(s)
VERSUS
STATE OF U.P. Respondent(s)
Date: 18/01/2013 This Petition was called on for hearing today.
CORAM :
HON'BLE THE CHIEF JUSTICE
HON'BLE MR. JUSTICE J. CHELAMESWAR
HON'BLE MR. JUSTICE VIKRAMAJIT SEN
For Petitioner(s) Mr. Kausav Raza Faridi, Adv.
Mr. Jugul Kishor Gupta, Adv.
Mr. Rameshwar Prasad Goyal, AOR
For Respondent(s)
UPON hearing counsel the Court made the following
O R D E R
On mentioning, let this matter be taken on
board.
Let the matter be placed before the Bench
presided over by Hon'ble Mr. Justice K.S.
Radhakrishnan.
(Sheetal Dhingra)
Court Master
(Juginder Kaur)
Assistant Registrar
ITEM NO.MM-B COURT NO.1 SECTION PIL
S U P R E M E C O U R T O F I N D I A
RECORD OF PROCEEDINGS
WRIT PETITION (CIVIL) NO(s). 30 OF 2013
DHARMENDAR KUMAR SINGH & ORS. Petitioner(s)
VERSUS
STATE OF U.P. Respondent(s)
Date: 18/01/2013 This Petition was called on for hearing today.
CORAM :
HON'BLE THE CHIEF JUSTICE
HON'BLE MR. JUSTICE J. CHELAMESWAR
HON'BLE MR. JUSTICE VIKRAMAJIT SEN
For Petitioner(s) Mr. Kausav Raza Faridi, Adv.
Mr. Jugul Kishor Gupta, Adv.
Mr. Rameshwar Prasad Goyal, AOR
For Respondent(s)
UPON hearing counsel the Court made the following
O R D E R
On mentioning, let this matter be taken on
board.
Let the matter be placed before the Bench
presided over by Hon'ble Mr. Justice K.S.
Radhakrishnan.
(Sheetal Dhingra)
Court Master
(Juginder Kaur)
Assistant Registrar
UPTET -SUPREME COURT CASE DETAILS FOR TET MERIT
UPTET -SUPREME COURT CASE DETAILS FOR TET MERIT
Writ Petition (Civil) 30 / 2013
STATUS PENDING
Petitioner DHARMENDAR KUMAR SINGH & ORS.
Vs.
Respondent STATE OF U.P.
Advocate(Petitioner) MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
Advocate(Respondent) Not Available
Appealed Against High Court Details - Not Available
Matter is Connected To Connected Details - Not Available
Subject Matter LETTER PETITION & PIL MATTER - OTHERS
Listing Details Next Date of Listing - 28/01/2013
Writ Petition (Civil) 30 / 2013
STATUS PENDING
Petitioner DHARMENDAR KUMAR SINGH & ORS.
Vs.
Respondent STATE OF U.P.
Advocate(Petitioner) MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
Advocate(Respondent) Not Available
Appealed Against High Court Details - Not Available
Matter is Connected To Connected Details - Not Available
Subject Matter LETTER PETITION & PIL MATTER - OTHERS
Listing Details Next Date of Listing - 28/01/2013
Wednesday, 9 January 2013
UPTET - टीईटी मामले की सुनवाई शुक्रवार को
UPTET - टीईटी मामले की सुनवाई शुक्रवार को
जाब्यू, इलाहाबाद : सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षक पात्रता
परीक्षा (टीईटी) में अंक को आधार बनाने, उम्र संबंधी मामले को लेकर चल रही
याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख शुक्रवार नियत की है। यह
आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने यादव कपिल देव व अन्य की याचिकाओं की सुनवाई
एक साथ करते हुए दिया है। प्रश्नगत प्रकरण में नियमावली में संशोधन को
लेकर भी बहस चल रही है।
Source - Jagran
9-1-2013
UPTET - NEXT HEARING DATE - 11-JAN-2013
UPTET - ALLAHABAD HIGH COURT - NEXT HEARING DATE - 11-JAN-2013
BY BLOG VIEWERS
BY BLOG VIEWERS
Tuesday, 8 January 2013
UPTET - शिक्षक भर्ती में कला-विज्ञान कोटे को अलग-अलग रखने की मांग खारिज
Court No. - 30
Case :- WRIT - A No. - 68599 of 2012
Petitioner :- Rajesh Kumar Yadav And Another
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Vinod Sinha,Manoj Kumar Dwivedi
Respondent Counsel :- C.S.C.,Mrigraj Singh
Hon'ble V.K. Shukla,J.
Case :- WRIT - A No. - 68599 of 2012
Petitioner :- Rajesh Kumar Yadav And Another
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Vinod Sinha,Manoj Kumar Dwivedi
Respondent Counsel :- C.S.C.,Mrigraj Singh
Hon'ble V.K. Shukla,J.
Petitioners
have approached this Court for issuing writ in the nature of certiorari
quashing the Paragraph No. 10 (2) of the Government Order dated
05.12.2012 which treats all the post of Prasikshu Shikshak into one
category (Annexure No. 6 to the writ petition).
Petitioners submit
that while proceeding to make selection on the post of Prasikshu
Shikshak classification ought to have been made by dividing Prasikshu
Shikshak in two categories i.e. in the category of Arts and in the
category of Science to the extent of 50% each. Petitioners have
submitted division of posts in Arts and Science category are relevant
and there has been classification in the said direction and in view of
this by treating all the posts as one, without any division of the posts
into Arts and Science category the advertisement in question is bad.
In
pith and substance petitioners are questioning the validity of the
policy decision, which has been so taken by the State Government under
Government Order dated 5th December, 2012 wherein the State Government
in its wisdom has not chosen to classify and divide the posts in Arts
and Science category and to the contrary has proceeded to invite
applications from all those candidates, who have passed the B.Ed.
examination and has further passed the TET examination.�
Once the
State Government in its wisdom has chosen not to make any classification
based on Arts category and Science category and has proceeded to make
selection appointment on the post of Prasikshu Shikshak by treating them
into once category, then this Court cannot come to rescue or reprieve
of the petitioners, once same is in the realm of policy decision.
Consequently, writ petition is dismissed.Order Date :- 3.1.2013
Shekhar
Source - Hindustan
8-1-2013
UPTET - 72824 पदों के लिए 72 लाख आवेदन
UPTET - 72824 पदों के लिए 72 लाख आवेदन
लखनऊ (एसएनबी)। सूबे के परिषदीय स्कूलों में तदर्थ शिक्षकों के रिक्त 72824 पदों के लिए सोमवार तक करीब 72 लाख से ज्यादा आवेदन पत्र भेजे गये। अब ऑन लाइन फार्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस बार फार्म में गलतियों की भरमार है। लाखों की संख्या में फार्म रद होने की आशंका है। सोमवार आधी रात के बाद टीईटी उत्तीर्ण बीएड अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र भेजने का मौका खत्म हो गया। अब साइट कोई अर्जी स्वीकार नहीं करेगी। आवेदन पत्र जमा करने के लिए पहले 31 दिसम्बर तक मौका दिया गया था, बाद में सरकार ने सात दिनों के लिए समय और बढ़ा दिया। सोमवार आधी रात को यह अवधि भी पूरी हो गयी। टीईटी के जरिये बेसिक शिक्षा परिषद ने भले ही बड़ी कमाई की हो, लेकिन प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा इसको ठीक नहीं मानते। प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने कहा कि जब अर्ह अभ्यर्थियों की संख्या ही ढाई लाख है तो फिर आवेदकों की यह भारी संख्या आखिर कहां से आ गयी। सूत्रों का कहना है कि आवेदकों की यह भारी भीड़ परिषद की मुसीबत बढ़ा सकती है। पिछले वर्ष इतने ही पदों के लिए साढ़े सात लाख आवेदन आये थे और परिषद के पास अभ्यर्थियों का करीब 37 करोड़ रुपये आवेदन शुल्क का अभी बकाया है। इसको लौटाने पर सहमति बनी थी, लेकिन इस बार तो आवेदन के सारे रिकार्ड टूट गये। सूत्रों का कहना है कि 72 लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं, आरक्षित वर्ग को छोड़ ओबीसी व सामान्य के लिए फीस 500 रुपये प्रति आवेदन रखी गयी थी। चयन एक ही आवेदन पत्र पर होगा, ऐसे में अन्य जिलों की धनराशि नहीं लौटायी जाएगी। तदर्थ शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने बताया कि जब सभी कुछ मेरिट से होना है तो वह आवेदन के लिए कुछ हजार रुपये लगाने में गुरेज नहीं करेगा, ताकि कोई मौका हाथ से न जाने पाये। यही होड़ परिषद के कमाई का जरिया बन गयी है। यूपी में किसी भी एक परीक्षा के लिए पदों के सापेक्ष शायद पहली बार इतने आवेदन आये होंगे। 72800 पदों के लिए आवेदन अब बेसिक शिक्षा परिषद के लिए मुसीबत बन सकते है। सूत्रों का कहना है कि नौकरी पक्की करने के लिए अभ्यर्थियों ने परिषद के खजाने को भर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने कहा कि अब आवेदन पत्रों को जमा करने की तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। उनकी स्क्रीनिंग करायी जाएगी। सभी कुछ बेसिक शिक्षा परिषद में किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर की मेरिट से सभी आवेदकों को मेरिट दी जाएगी। इसी में आरक्षण का लाभ देकर मेरिट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली में जेण्डर के आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था न पहले थी न अब है। बीटीसी की ट्रेनिंग के लिए अभी महिलाओं के लिए पचास फीसद सीटें आरक्षित रहती हैं। चूकि पहले शिक्षकों की भर्ती बीटीसी के आधार पर होती थी तो महिलाओं को नौकरी में पचास फीसद कब्जा रहता था। हो सकता है कि इसमें इस बार भी इजाफा हो जाए, कम हो जाए, लेकिन नौकरी में जेण्डर के आधार पर आरक्षण कभी नहीं मिला है। इस बार भी नहीं दिया जा रहा है।
Source - Rashtriya Sahara
8-1-2013
UPTET 2013 - इस साल दो बार आयोजित होगी टीईटी
UPTET 2013 - इस साल दो बार आयोजित होगी टीईटी
लखनऊ(ब्यूरो)। टीईटी इस साल दो बार कराने की योजना है। राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अप्रैल और नवंबर में परीक्षा
कराने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। परीक्षा से एक माह पहले आवेदन लिए
जाएंगे और रिजल्ट भी एक माह बाद ही जारी कर दिया जाएगा। वहीं परीक्षा कराने
वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी में पुराने अधिकारियों के स्थान पर
नए अधिकारियों की तैनाती का भी प्रस्ताव है। यूपी में टीईटी अब तक केवल एक
बार नवंबर 2011 में आयोजित की गई। वर्ष 2012 में परीक्षा आयोजन को लेकर
एससीईआरटी से कई बार प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं
हो सका। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पिछले दिनों एससीईआरटी से
टीईटी कराने और परीक्षा नियामक प्राधिकारी में अच्छे अधिकारियों की तैनाती
के संबंध में प्रस्ताव मांगा था।
वहीं एससीईआरटी की मंशा है कि इस साल में दो बार टीईटी आयोजित कराई
जाए, ताकि 2012 की भरपाई के साथ एनसीटीई के मानक का पालन भी हो जाए।
एससीईआरटी जल्द ही यह प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी में है जिससे वहां
इस पर जल्द निर्णय किया जा सके।
Source - Amar Ujala
7-1-2013
UPTET - प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825
पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आवेदन के बाद अब
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिलेवार मेरिट तैयार किए जाने की प्रक्रिया शुरू
की जाएगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी तक जिलेवार मेरिट
तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी से काउंसिलिंग शुरू
हो जाएगी। उधर, इसी मामले को लेकर कल हाईकोर्ट में भी सुनवाई होगी जिसमें
नए-नए तथ्य सामने आएंगे। फिलहाल आवेदनों की संख्या 75 लाख से ऊपर पहुंच
चुकी है। एक पद के लिए 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज
कराई है। गौरतलब है कि सर्वर डाउन होने के चलते लाखों अभ्यर्थी आवेदन करने
से वंचित रह गए थे। बाद में आवेदन की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर से बढ़ाकर
सात जनवरी कर दिया गया। वहीं बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने कहा है
कि चयन की प्रक्रिया पूर्व घोषित तिथियों में ही कर ली जाएगी। प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका
पर नौ जनवरी को सुनवाई होगी। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती में आरक्षण
के मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की घोषणा की है। हाईकोर्ट जाने की तैयारी
कर रहे अभ्यर्थी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट के एक
आदेश के अनुसार चयन के लिए अंतिम वर्गवार तय किए गए प्रतिशत अंक को ही
मान्य किया गया है। प्रदेश में टीईटी में पात्रता के प्रतिशत अंक और भर्ती
की अंतिम मेरिट लिस्ट के प्रतिशत अंक में अंतर होगा। अभ्यर्थियों की मांग
है कि मेरिट लिस्ट का कट ऑफ प्रतिशत अंक पात्रता परीक्षा के प्रतिशत अंक के
बराबर होना चाहिए।
Source - Jagran
8-1-2013
Source - Jagran
8-1-2013
Subscribe to:
Posts (Atom)