BREAKING NEWS

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू ***चुनावी गणित में भावी शिक्षकों पर भी डोरे *** :----

Wednesday, 7 November 2012

राज्य कर्मचारियों को तोहफा, भत्तों में दोगुनी वृद्धि

राज्य कर्मचारियों को तोहफा, भत्तों में दोगुनी वृद्धि

जागरण ब्यूरो, लखनऊ दीपावली के पहले अखिलेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनको मिलने वाले विभिन्न भत्तों में दुगनी बढ़ोतरी कर दी है। पुनरीक्षित दरें इसी एक नवंबर से लागू होंगी। इससे राज्य के चार लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। पुनरीक्षित दरों को लागू करने से लगभग 70 करोड़ रुपए के सालाना अतिरिक्त व्ययभार का अनुमान है। जिन भत्तों में दोगुनी वृद्धि की गई है, उनमें वाहन भत्ता, स्थायी मासिक भत्ता, नियत यात्रा भत्ता, राजकीय वाहन चालकों को मानदेय स्वरूप अतिरिक्त वेतन, कंप्यूटर संचालन के लिए प्रोत्साहन भत्ता, शिक्षा संबंधी सहायता, द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता, अवकाश यात्रा भत्ता और राजकीय कर्मियों को अनुमन्य भत्ते एवं सुविधाएं जैसे-वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता शामिल हैं। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। मंत्रिपरिषद ने वेतन समिति 2008 के 16वें प्रतिवेदन की संस्तुतियों के आधार पर राज्य कर्मचारियों को अनुमन्य विभिन्न प्रकार के भत्तों में दोगुनी वृद्धि करने का निर्णय किया। वेतन समिति 2008 के 15वें प्रतिवेदन के माध्यम से प्रदेश के सार्वजनिक निगम, उपक्रमों की पदवार और संवर्गवार संस्तुतियों को मंत्रिपरिषद ने इस शर्त के साथ स्वीकार कर लिया है कि संस्तुतियों के अनुसार व्यवस्था करने के लिए संबंधित सार्वजनिक निगम और उपक्रम को आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर कार्यवाही की जाएगी

Source - Jagran
7-11-2012

No comments: